जनकपुर व माधोपुर की टयूबवेल की मोटर खराब बस्ती के लोग परेशान

फ़िरोज़ खान
बारां 17 सितंबर । रामपुर टोंडिया पंचायत के गांव माधोपुर में नयी सहरिया बस्ती में लगी टयूबवेल की मोटर 4-5 माह से खराब हो जाने के कारण बस्ती के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बस्ती के लोगो ने बताया कि इसकी मोटर जल गयी थी जिसको ग्राम पंचायत में जमा करवा दिया गया । उसके बाद अभी तक दूसरी मोटर नही डाली गयी है । इस कारण बस्ती के लोगो को अन्य जगह से पानी लाकर काम चलाना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि नयी बस्ती में पानी का मात्र एक ही साधन था । वह भी खराब हो गया है । ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करा दिया उसके बाद भी हमारी कोई सुनवाई नही होती है । महिलाओ का कहना है कि सुबह सुबह मजदूरी पर जाने व खाने पकाने का समय होता है । मगर क्या करे पीने का पानी तो लाना पड़ेगा । फिर शाम को मजदूरी करके लौटते है तो फिर पानी के लिए मशक्कत करना पड़ता है । इन दिनों खेतीहर मजदूरी का कार्य जोरो पर चल रहा है । इस कारण इनको दिक्कत हो रही है । युवा मंच कर सदस्य मानसिंह, राकेश सहरिया, धनराज, मिथुन, दिनेश, जगदीश, भीमसिंह, सीताराम, मोहन सहरिया, संजू सहरिया ने बस्ती की टयूबवेल में नयी मोटर डालने की मांग की है । इसी तरह जनकपुर गांव में माँ बाड़ी के पास टयूबवेल लगी हुई है । उसकी गहराई 600 फीट है । लेकिन टयूबवेल में 300 फीट लाइन डली हुई है इस कारण पानी नही आता है । गांव वालों ने बताया कि जो मोटर डली हुई है वह कम एच पी की है । उन्होंने 5 एच पी की मोटर डालने की मांग की है ।

error: Content is protected !!