हिम्मतगढ़ टापरा में बारिश से लोगो के आशियाने ढहे

फ़िरोज़ खान
बारां 18 सितंबर । नाहरगढ़ ग्राम पंचायत की हिम्मतगढ़ टापरा सहरिया बस्ती में करीब एक दर्जन सहरिया परिवारों के आशियाने बारिश में उजड़ गए । जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता शकुंतला बाई ने बताया कि मीरा बाई पत्नी श्रीलाल, पिंकी पत्नी रामस्वरूप, गजरी पत्नी घनश्याम, गंगराम पुत्र मंगल, कैलाश बाई पत्नी रामकिशन, ललता बाई रामकिशन, सुशीला पत्नी रामचंद्र, गुड्डी पत्नी अशोक, बसंती पत्नी चंदा, गीता पत्नी डालचंद, मंजू पत्नी पप्पू सहरिया के मकान बारिश में पूरी तरह से ढह गए । इन्होंने बताया कि काफी नुकसान हो गया । वह तो कोई घटना घटित नही हुई । इन्होंने बताया कि मनरेगा में मजदूरी कर अपने बच्चो को पाल रहे है । बारिश में मकानों में हुए नुकसान की भरपाई करना हमारे लिए मुश्किल है । इनको ठीक करवाने के लिए पास में पैसा नही होने के कारण इन क्षतिग्रस्त मकानों में ही रहने को मजबूर है । इस बस्ती अधिकांश परिवारों का बारिश में नुकसान हुआ है । कई लोगो के टीन टप्पर, दीवारें गिर गए । इन पीड़ित लोगों ने बताया कि अब हमारे पास रहने को छप्पर भी नही बचा है । जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ताओ ने तहसील प्रशासन से सर्वे करवाकर आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की है । साथ ही उन्होंने बताया कि बारिश में जिन लोगो को नुकसान होता है उनको तत्काल लाभ दिया जाए ।

error: Content is protected !!