फ़िरोज़ खान
बारां 3 अक्टूबर । राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय संदोकडा में लगे हैंडपंप व मोटर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यह बन्द पड़ा हुआ है । ग्रामवासी हरबिलास मेहता छात्रा ज्योति मेहता, पिरांशी मेहता ने बताया कि विद्यालय में लगा हैंडपंप व मोटर करीब एक माह से खराब पड़ा हुआ है । इस कारण छात्र छात्राओं को घरो से बोतल में पानी भरकर लाना पड़ता है । विद्यालय में करीब 412 बच्चो का नामंकन है । जिनको पोषाहार के बर्तन साफ करने और खाना खाने के बाद पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है । वही पीने के पानी के लिए बच्चो बार बार घरो पर जाना पड़ता है इससे पढ़ाई में व्यवधान होता है । विद्यालय प्रसाशन द्वारा ग्राम पंचायत, जलदाय विभाग को कई बार लिखित में अवगत कराया जा चुका है उसके बाद भी अभी तक न तो इसको ठीक किया और ना ही नया हैंडपंप लगाया गया ।
