अजमेर! ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान…..! आज केंद्रीय कारागार परिसर कौमी एकता पर कव्वालियां एवं मुशायरे से गूंज उठा !
मौलाना अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान की जानिब से सेंट्रल जेल अजमेर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में कव्वाली एवं मुशायरे का आयोजन किया गया।
संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सैयद मंसूर अली वउपाध्यक्ष कमल गंगवाल ने बताया ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में केन्द्रीय कारागाह अजमेर में कव्वाली का एक कार्यक्रम आयोजन अजमेर के जाने-माने कव्वाल हाजी कुर्बान हुसैन फरीद हुसैन एंड पार्टी ने अपने कलाम पेश किए। इस अवसर पर कैदी गौरव अमरदीप एवं युसुऱ पठान ने शानदार प्रस्तुतियां दो ।
कार्यक्रम के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीर बहादुर सिंह साहब के मुख्य आतिथ्य एवं कारागृह के जेलर नरेंद्र स्वामी ने अध्यक्षता की ! इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि की हैसियत से पूर्वांचल जन चेतना समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान पार्षद दीनदयाल शर्मा पूर्व पार्षद योगेंद्र जी दुआ ने विशिष्ट अतिथि की हैसियत से शिरकत की !
कार्यक्रम में मशहूर शायर तस्दीक फर्रुखाबादी ने ग़ज़ल सुनकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में ख्वाजा मेरे ख्वाजा पिया हाजी अली शिरडी वाले साईं बाबा मां तेरा आंचल ने जमकर तालियां बटोरी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ वीर बहादुर सिंह ने कैदियों से महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा सिद्धांतों पर चलने की शपथ दिलाई
कार्यक्रम में , हसन मोहम्मद खान, सौरभ यादव लक्ष्मी बुंदेल मनीषा मीणा कव्वाल पार्टी में वाजिद अली खुर्शीद अहमद अमान हुसैन फरहान हुसैन मोहम्मद नईम मोहम्मद शादाब हाजी कुरबान हुसैन अर्पित आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन कमल गंगवाल ने किया एवं अंत में मंसूर अली ने आभार व्यक्त किया।
