जगेटिया को झुंझुनूं के संभागीय मुख्य अभियंता का अतिरिक्त कार्यभार

अजमेर, 03 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने एक आदेश जारी कर अति. मुख्य अभियंता (टी एण्ड एस-सीएसएस) श्री ए. के. जगेटिया को संभागीय मुख्य अभियंता झुंझुनूं का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि श्री ए. के. जगेटिया अग्रिम आदेश तक अति. मुख्य अभियंता (टी एण्ड एस-सीएसएस) के कार्य के साथ साथ संभागीय मुख्य अभियंता झुंझुनूं संभाग के कार्य भी देखेंगे।

error: Content is protected !!