रायथल में दशहरा मेला 7 से

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 7 अक्टूबर । रायथल में सात दिवसीय दशहरा मेला 7 अक्टूबर से माताजी की भव्य शोभायात्रा व शाम को रावण दरबार की सवारी के साथ शुरू होगा । मेला संयोजक सरपंच रामदयाल सुमन ने बताया कि 8 अक्टूबर को मेला उद्धघाटन भगवान रामचंद्र की सवारी, अखाड़ा प्रदर्शन व रात्रि में तेजाजी का खेल, घुड़ दौड़, मानव दौड़, साइकिल दौड़, रावण वध के साथ होगा । 9 अक्टूबर को कुश्ती दंगल(महिला व पुरुष वर्ग), शाम को भरत मिलाप, तेजाजी का खेल, 10 अक्टूबर को राम पंचायत की झांकी, राज्याभिषेक, संगीत प्रतियोगिता, तेजाजी का खेल, 11 अक्टूबर को कवि सम्मेलन, 12 अक्टूबर को स्थानीय विद्यालय के बाल प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा । 13 अक्टूबर को मेले का समापन रंगा रंग आर्केस्ट्रा के साथ होगा ।
मेला संयोजक सरपंच रामदयाल सुमन ने बताया कि मेले का उद्घाटन मेला अध्यक्ष ओम प्रकाश खण्डेलवाल व सत्यनारायण खण्डेलवाल द्वारा किया जावेगा ।
दोपहर मे बंकट व्यायाम शाला व नवयुवक मण्डल द्वारा अखाड़ा चबूतरे से चालू होकर बाजार से होता हुआ बस स्टैंन्ड़ से रावण चोक पर पहुँचेगा ।

error: Content is protected !!