*थानाधिकारी बालक/ बालिकाओं से हुए रूबरू

फिरोज़ खान
सीसवाली 14 अक्टूबर । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाकलखेडा में थानाधिकारी श्री रतन सिंह भाटी ने विद्यालय के बालक/बालिकाओं को बालिका संरक्षण, पोस्को एक्ट, सिंगल युज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव,स्वच्छता मिशन, यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताया। अध्यापक सतीशचंद तिवारी व छीतरलाल मेघवाल ने बताया कि थानाधिकारी रतन सिंह भाटी, राजेंद्र सिंह (एएसआई) राजेश सिंह व कवर सिंह (हेडकांसटेबल) व प्रधानाध्यापक महावीर मीणा ने शाला परिसर में पौधे लगाए।इस अवसर पर अध्यापिका ज्योति चौधरी, तरन्नुम परवीन, वर्षा बंसल नवल किशोर नागर व समस्त बालक /बालिकाओं ने वृक्षारोपण में सहयोग प्रदान किया तथा पौधों के सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।

error: Content is protected !!