एक वर्ष से 20 मजदूरों को नही मिला भुगतान

फ़िरोज़ खान
बारां 16 अक्टूबर । बकनपुरा ग्राम पंचायत के गांव पगारा के करीब 20 सहरिया मनरेगा श्रमिकों को वन विभाग द्वारा करवाये गए कार्य में जून जुलाई 2018 में छोला वाला बंधे पर कार्य किया किया था जिसका का पुराना भुगतान अभी तक नही मिला है । रामस्वरूप, रामपाल, रसीदा, शम्भूदयाल, रमेश, लक्ष्मण, राजपति, द्रोपदी, रामकली, राज श्री ने बताया कि हम लोगो ने जंगलात में कार्य किया था । जिसका भुगतान नही हुआ है । किसी ने 6 दिन, किसी ने 12 दिन कार्य किया था । इन श्रमिको ने बताया कि जुलाई 2018 का मनरेगा भुगतान अभी तक भी नही मिला है । कई बार अवगत करा दिया गया । वन विभाग के तहत छोला वाला बंधा पर काम किया था । श्रमिको ने बताया कि अधिकांश मजदूरों ने 12-12 दिन की मस्टररोल के भुगतान को लेकर इधर उधर चक्कर लगा रहे है मगर अभी तक भी नही मिला । लोग मनरेगा में काम करना चाहते है मगर समय पर भुगतान व पूरा दाम नही मिलता है । जबकि अन्य जगह मजदूरी 200 से 300 रुपए रोज मिलती है । उन्होंने मनरेगा में समय पर भुगतान व रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!