मालिकाना हक देने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखा कलेक्टर को

जैसलमेर सरहदी जिले में नगर विकास न्यास की जमीनों पर अतिक्रमण कर पंचायतों से मिलीभगत कर मालिकाना हक लेने वाले भूमाफियों और इसमे लिप्त कार्मिकों ,अद्धिकारियो के खिलाफ कार्यवही को लेकर सचिव न्यास ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा।। यू आई टी की अमर सागर,मूलसगर ,सहित अन्य स्थानों पर जमीन है जिस पर भूमाफियों द्वारा गलत तरीके से विभिन विभागों के साथ मिलीभगत कर भूमि आवंटन करा दी ।जबकि ये जमीन न्यास की खातेदारी की है।।इन जमीनों पर सेकड़ो भूमाफियाओं द्वारा अनाधिकृत कब्जे कर सरकारी योजनाओं से राशि आवंटित करा आवासों के निर्माण करवा दिए।।पिछले कई दिनों से न्यास ऐसे अतिक्रमण हटाने में लगी है।।जिसके चलते भूमाफियों में एक बारगी हड़कम्प मच गया।।न्यास सचिव ने जिला कलेक्टर को न्यास की जमीनों पर पंचायत ,पंचायत समिति द्वारा किये गए आवंटन,पट्टे निरस्त करने के साथ इन्हें जारी सरकारी राशि भूमाफियों और इस मिलीभगत में शामिल कार्मिकों से वसूल करने का लिखा है ताकि न्यास अपनी मालिकाना जमीन को इस अतिक्रमियों से मुक्त कराया जा सके।।जैसलमेर के विकास की योजनाए बना सके।न्यास के सहायक अभियंता साहेबरम जोशी ने बताया की न्यास की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गलत तरीके से आवंटन कर दिया जिसे हमने हटाया,अब न्यास की जमीनों पर जितने भी सरकारी विभागों द्वारा गलत आवंटन किया हे उसे निरस्त करने के लिए जिल कलेक्टर को कार्यवाही के लिए लिखा हे ताकि न्यास की जमीन अतिक्रमण मुक्त हो जाये ,

error: Content is protected !!