कलागुरु डॉ. सुमहेन्द्र की स्मृति में अखिल भारतीय समसामयिक चित्रकला शिविर एवं कला परिचर्चा

दिनाक 31 अक्टूबर 2019 कलावृत्त (एक रचनाात्मक कलाकार मंच) और स्नेहा आर्ट गैलरी, हैदराबाद के सयुक्त तत्वाधान में कलागुरु डॉ. सुमहेन्द्र शर्मा के 76 वें जन्मदिवस के अवसर पर उनकी स्मृति में चार दिवसीय ‘‘समसामयिक कला शिविर एवं कला परिचर्चा-2019’’ का राजस्थान ललित कला अकादमी के सौजन्य से 4 से 7 नवम्बर 2019 तक राजस्थान ललित कला अकादमी परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
कलावृत के अध्यक्ष संदीप सुमहेन्द्र ने बताया की इस कला शिविर में देश व प्रदेश के प्रख्यात 12 कलाकार श्री कैलाश शर्मा-जयपुर, विरेन्द्र बन्नु-जयपुर, संजीव गोगोई-असम, डॉ. स्नेहालता प्रसाद-हैदराबाद, अमोल पंवार-पूणे, अनिल गायकवाड़-मध्य प्रदेश, संजय कुमार-उत्तर प्रदेश, रेणुबाला-पठानकोट, विजय नागा-जयपुर, सुमित सेन-जयपुर ंएवं डॉ. विभुति पण्डया-उदयपुर ये सभी कलाकार ‘समसामयिक‘ विषयों पर अपने विचारो को रंग एवं तूलिका के माध्यम से कैनवास पर अभिव्यक्त करेंगे साथ ही कला परिचर्चाओं के तहत अलग-अलग विषयो पर श्री आर. बी. गौत्तम, श्री शैल चोयल, भवानी शंकर शर्मा एवं डॉ. स्नेहलता प्रसाद अपने विचार व्यक्त करेंगे।
स्नेहा आर्ट गैलेरी की संस्थापक डॉ. स्नेहलता प्रसाद ने कहा कि डॉ सुमहेन्द्र जी सर ने कला एवं कलाकारों के उत्थान के लिये जिस प्रकार जीवन पर्यन्त प्रयास करते रहे मैं उससे बहुत प्रभावित हुॅं तथा उनके इस उद्वेश्य को पूर्ण करने के लिये कलावृत के साथ सहभागी बनकर प्रयासरत हुॅं। ं
कलावृत के सचिव हमीर सिंह राठौड़ ने बताया की कलावृत द्वारा कला के उत्थान एवं कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिये संस्था द्वारा प्रयास हमेशा जारी रहेगें। ंआगामी कार्यक्रमो में दिसम्बर-2019 माह में मुर्तिकला षिविर प्रस्तावित है।
अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें।
संदीप सुमहेन्द्र
अध्यक्ष
98294 37374

error: Content is protected !!