मनरेगा काम चालू करने की मांग

फ़िरोज़ खान
बारां 5 नवंबर । शाहबाद ब्लॉक के गांवो में मनरेगा कार्य चालू नही होने से सहरिया समुदाय के लोग बेरोजगार बैठे हुए है । इन्होंने विकास अधिकारी से मनरेगा कार्य चालू करने की मांग की है । बीलखेड़ा डांग, चोराखाड़ी, कोटरा, हरिनगर, मंडी सहजना, तिपरका, हरिपुरा, सिलोरा के लोगो ने बताया कि मनरेगा बन्द होने के वजह लोग बेरोजगार बैठे हुए है । इन्होंने बताया कि इन दिनों काम नही चलने से लोग घरो पर बेरोजगार बैठे हुए है । बैजंती, शांति, मुन्नी, मायावती, अनारी, रुक्मणी निवासी बीलखेड़ा डांग व सविता, सुगरा बाई निवासी हरिनगर ने बताया मनरेगा कार्य बंद है । इसी तरह चोराखाड़ी निवासी कल्लो बाई, शरमा सहरिया, राकेश सहरिया ने बताया कि काम नही चलने की वजह से लोग घरों पर बैठे हुए है । मंडी सहजना निवासी गब्बो बाई, फूलवती बाई, विमला बाई, रामप्यारी बाई, मिथलेश ने बताया कि गांव मनरेगा कार्य चालू नही हो रहा है । मानपुर निवासी कला बाई, सोना बाई, रामप्रकाश, प्रताप सहरिया ने बताया कि मनरेगा कार्य बंद है । तिपरका निवासी विमला बाई, रामवती ने बताया कि मनरेगा कार्य बंद है । जाग्रत महिला संगठन के कार्यकर्ता प्रेमचंद सहरिया व बैजंती बाई ने इन गांवो में मनरेगा कार्य चालू करने की मांग की है । इस सम्बंध में विकास अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि में इन गांवो की डिमांड को दिखवाता हूँ । जहाँ मनरेगा कार्य नही चल रहे होंगे वहाँ प्राथमिकता से कार्य चालू किये जाकर लोगो को रोजगार उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है । इन गांवो में कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे ।
Regards,

error: Content is protected !!