कोटा-अजमेर स्पेशल (01 तरफा) रेलसेवा का संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कोटा-अजमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09811, कोटा-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.11.19 को कोटा से 09.30 बजे रवाना होकर को 16.45 बजे अजमेर पहुचेगी।
समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 09811, कोटा-अजमेर स्पेशल दिनांक 07.11.19 को कोटा से 09.30 बजे रवाना होकर इन्द्रगढ आगमन 10.18 बजे तथा प्रस्थान 10.20 बजे , सवाईमाधोपुर आगमन 11.20 बजे तथा प्रस्थान 11.40 बजे, बनस्थली निवाई आगमन 12.24 बजे तथा प्रस्थान 12.26 बजे, दुर्गापुरा आगमन 13.05 बजे तथा प्रस्थान 13.07 बजे, जयपुर आगमन 13.40 बजे तथा प्रस्थान 13.50 बजे, फुलेरा आगमन 14.40 बजे तथा प्रस्थान 14.42 बजे, किशनगढ आगमन 15.23 बजे तथा प्रस्थान 15.25 बजे कर दिनांक 07.11.19 को 16.45 बजे अजमेर पहुंचेगी | इस गाड़ी में 08 द्वितीय शयनयान, 06 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 01 गार्ड डिब्बें होगें।

मैसूर-अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस में होगें एलएचबी कोच
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मैसूर-अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस एलएचबी कोच से संचालित होगी ।
गाडी संख्या 16210/16209, मैसूर-अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस में मैसूर से दिनांक 07.11.19 से एवं अजमेर से 10.11.19 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में 01 फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 01 पेन्ट्रीकार तथा 02 पाॅवरकार सहित कुल 21 डिब्बें होंगे।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!