बहराई विद्यालय का हैंडपंप खराब, बच्चे परेशान

फ़िरोज़ खान
बारां 20 नवंबर । राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहराई में लगा हैंडपंप खराब होने के कारण बच्चो को पीने के पानी के परेशान होना पड़ रहा है । अध्यापक गजनलाल मेहता ने बताया कि विद्यालय में 49 बच्चो का नामंकन है । दो अध्यापक कार्यरत है । विद्यालय में सहरिया समुदाय के बच्चो का नामंकन है । करीब आठ माह से विद्यालय का हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है । इस कारण बच्चो को पीने का पानी नही मिल रहा है । घरो से बोतले भरकर लाते है । उन्होने बताया कि में स्वयं भी घर से ही पानी की बोतल भरकर लाता हूं । पोषाहार बनाने के लिए भी दिक्कत हो रही है । बर्तन साफ करने के लिए भी दिक्कत हो रही है । अवगत कराने के बाद हैंडपंप को ठीक नही किया गया है। अध्यापक ने बताया कि बच्चे बार बार पानी के लिए घर पर जाते है इस कारण पढ़ाई में भी व्यवधान होता है । यह विद्यालय शाहाबाद पंचायत समिति में आता है । गणेशपुरा ग्राम पंचायत का यह गांव इन दिनों पेयजल की समस्या से जूझ रहा है । इस गांव में करीब 90 सहरिया परिवार निवास करते है । गांव के लोग दूर दराज खेतो से पानी भरकर ला रहे है । गांव में पेयजल की कोई व्यवस्था नही है । गांव वालों का कहना है कि खेतो में लगी टयूबवेल से पीने का पानी लाते है ।

error: Content is protected !!