लिपिक के माध्यम से रिश्वत लेते शाहबाद बीडीओ ट्रैप

फ़िरोज़ खान
बारां 2 दिसंबर । एसीबी की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए शाहबाद पंचायत समिति के विकास अधिकारी और उसके दलाल लिपिक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया । विकास अधिकारी अपने पंचायत के सरपंच से बजट राशि रिलीज करने की एवज में 2% रिश्वत की मांग कर रहा था । बारां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शाहाबाद पंचायत समिति में कार्यवाही करते हुए, वहां तैनात विकास अधिकारी राहुल कुमार एवं कनिष्ठ लिपिक देवेंद्र कुमार को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है ।
दरअसल 29 नवंबर को पंचायत समिति केलवाड़ा के सरपंच कौशल कुमार ने बारां एसीबी चौकी पर शिकायत दी थी विकास अधिकारी राहुल कुमार सरकार से आवंटित बजट राशि ग्राम पंचायत केलवाड़ा के खाते में रिलीज करने के एवज में 2% कमीशन की मांग कर रहा है । शिकायत पर उसी दिन बारां एसीबी टीम द्वारा सत्यापन करवाया गया । जिसमें आरोपी विकास अधिकारी के निर्देश पर लिपिक देवेंद्र ने 20 हजार प्राप्त करना सही पाया गया । साथ ही आरोपी बीडीओ द्वारा मांग की गई शेष 20 हजार की राशि मांगी गई । जिस पर बारां एसीबी चौकी के पुलिस निरीक्षक ज्ञान चंद मीणा की अगुवाई में सरपंच द्वारा बीडीओ के कहने पर दलाल लिपिक देवेंद्र कुमार को 20 हजार की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार कर लिया गया । यह रिश्वत राशि लिपिक ने अपनी पैंट की जेब में रख लिए। मौके पर मौजूद टीम ने रिश्वत राशि बरामद कर बीडीओ राहुल कुमार एवं लिपिक देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है । फिलहाल मामले में एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

error: Content is protected !!