आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से मिलेंगे कई गुना शुभ फल
============================================
ऐसे करें सूर्य सप्तमी का व्रत
=======================
भानु सप्तमी के दिन सुबह उठकर नित्यकर्म कर स्नान करने के बाद पूरे मन से सूर्य भगवान की पूजा करें. इसके बाद एक तांबे के बर्तन में साफ पानी भरकर तथा उसमें लाल चंदन, अक्षत, लाल रंग के फूल डालकर सूर्य देव को ओम् सूर्याय नम: कहते हुए अघ्र्य दें और उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करें कि वो अपनी कृपा आपपर बनाए रखें। जो भक्त भी इस विशेष दिन दान-पुण्य करते हैं उनके घर में हमेशा धन-धान्य भरा रहता है।
व्रत का महत्व
===========
हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, सूर्य सप्तमी के दिन हवन, मंत्रों का पाठ, दान-पुण्य करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है. इस दिन जो भी भक्त पूरे मन से विधिवत तरीके से सूर्य देव की पूजा अर्चना करता है वो कभी अंधा, दरिद्र, दुखी और शोकग्रस्त नहीं हो सकता।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या इसी व्हाट्स एप नंबर पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।