पुलिस थाना भणियाणा द्वारा 2 अपहरणकर्ता गिरफतार

जैसलमेर प्रार्थी श्री स्वरूपसिह पुत्र कानसिह जाति राजपुरोहित उम्र 42 साल पैशा प्राइवेट नौकरी निवासी झाबरा पुलिस थाना भणियाणा ने हाजर थाना होकर पेश की कि दिनांक 30.10.2019 को शाम करीब 8 बजे एक गाडी सफेद रंग की गडी जाने वाली सडक पर मेरे मकान के सामने रूकी जिसमें सवार करीब 5-6 लोग मेरे घर की तरफ आये तो मैं गाय बांधकर घर ही जा रहा था तो इतने में मेरी बच्ची रेखा की जोर-जोर चिल्लाने की आवाज आयी तो मैं दौडकर घर पहुंचा इतने में देखा तो मेरी बच्चीं रेखा उम्र 13 साल को गाडी में जबरन डाल दिया मैं दौडता वहां पहुंचा इतने गाडी चालू कर दी तो मैंने पत्थंर उठाया तो उसमें सवार प्रेमसिह पुत्र जेठूसिह उम्र 20 साल राजपुरोहित निवासी झाबरा व नखतसिह पुत्र गुमानसिह जाति राजपुरोहित उम्र 22 साल निवासी बावडी कला तह. फलोदी जिला जोधपुर द्वारा मेरी बेटी को गाडी मे जबरन डाल कर ले गये । वगैरा पर मुकदमा अपहरण का प्रकरण दर्ज कर अनुसधान शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिस
घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डांॅ. किरन कंग सिधु के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष कुमार बैरवा एवं वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना भणियाणा शकंरलाल मय कानि सत्यनारायण, बनवारी लाल, डाईवर भगवानदास की टीम गठित कर द्वारा त्वरित गाति से कार्यवाही करते हुवे मुल्जिमो की तलाष करते हुवे दौराने अनुसधान दिनाक 05.12.2019 को मुल्जिम प्रेम सिंह उर्फ पपीया पुत्र जेठु सिंह जाति राजपुरोहित उम्र 19 साल निवासी झाबरा व नखत सिंह ऊर्फ स्वरूप सिंह पुत्र गुमान सिंह जाति राजपुरोहित उम्र 27 साल निवासी बावडी कल्ला पीएस फलोदी जिला जोधपुर को दस्तयाब कर विस्तृत पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर जरिये फर्द गिरफतारी के गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा दुष्‍कर्म का आरोपी गिरफतार
जैसलमेर सरहदी जिले में बुधवार को बलाड निवासी एक महिला ने रिपोर्ट पुलिस थाना फलसूण्‍ड पर पेश की कि मेरी नाबालिग अविवाहित पुत्री के साथ करीब 06.07 माह पुर्व मुसे खां पुत्र काने खां मुसलमान निवासी खानपुरा ने दुष्‍कर्म किया था जिससे मेरी पुत्री गर्भवती हो गई अब हमें पता चला है वगैरा पर पुलिस थाना फलसूण्‍ड पर पोक्‍सो एक्‍ट में प्रकरण दर्ज कर वृताधिकारी पोकरण मोटाराम आरपीएस द्वारा जांच शुरु की गई
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पिडिता का मेडिकल मुआयना करवाकर न्‍यायालय में बयान लेखबद्व करवाये गये। पोक्‍सो एक्‍ट के गंभीर अपराध के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक डाण् किरण कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे थानाधिकारी फलसूण्‍ड देवकिशन उनि॰ के नेतृत्‍व में टीम का गठन कर आरोपी मुसे खां पुत्र काने खां मुसलमान निवासी खानपुरा बलाड को दिनांक 05.12.19 को गिरफ्त्‍ाार किया गया। जिसे आज पोक्‍सो कोर्ट जैसलमेर में पेश कर पुलिस रिमाण्‍ड पर लिया गया है।

chandan singh bhati
7597450029

error: Content is protected !!