जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ कार्यवाही

पुलिस थाना सांगड द्वारा 01 अवैध हथियार पिस्टल व बिना नम्बरी बोलेरो गाडी बरामद कर 03 गिरफतार
जिले में लगातार अवैध हथियारों की तस्करी की गुप्त सुचना मिलने के आधार जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार अतिरक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड करनसिंह द्वारा 03 युवकों को गिरफतार कर उसके कब्जा से 01 अवैध हथियार पिस्टल बरामद किया।

पुलिस कार्यवाही
जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जरिये मुखबीर ईतला दिनंाक 08.01.2020 को दौरान नाकाबंदी थानाधिकारी पुलिस थाना करनसिंह मय सउनि किषनाराम, हैडकानि. मुकेष बीरा साईबर सैल व कानि. नरपतसिंह, रामाराम, सोहनलाल एवं मय सरकारी वाहन चालक राजकुमार द्वारा दौराने नाकाबंदी एक वाहन बोलेरो कैम्पर दुर से आती हुई दिखाई दीं। जिसे ईषारा देकर रूकवाने पर नहीं रूकने पर पुलिस टीम द्वारा उसको रूकवाकर तलाषी ली जाकर 01 अवैध हथियार पिस्टल एवं बिना नम्बरी बोलेरो गाडी बरामद कर गाडी में सवार 03 व्यक्तियों के नाम पुछने पर 1. उमेष उर्फ रमेष पुत्र तेजाराम लोहार निवासी सांगड, 2. दिनेष पुत्र बुधाराम विष्नोई निवासी जम्भेष्वरनगर लोहावट एवं मांगीलाल पुत्र किषनाराम विष्नोई निवासी डाबडी जिला जोधपुर होना बताया। जिनसे हथियार लाईसेेंस एवं परमिट के बारे में पुछा गया तो कोई वैध लाईसेेंस एवं परमिट होना नहीं पाया जाने पर उक्त तीनों के खिलाफ पुलिस थाना सांगड में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना खुहडी द्वारा जिले में पालतु पशुओं की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाष
02 चोर गिरफतार, 20 बकरियॉ बरामद
जिले में दर्जनों चोरी करना किया स्वीकार

दिनंाक 01.01.2020 को प्रार्थी खेतसिंह निवासी आसलोई ने उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेष कि की अज्ञात चोरो द्वारा उसके गॉव के बाडे में से मेरी बकरियॉ रात्रि में चुराकर ले गये। जिस पर पुलिस थाना खुहडी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
टीमों का गठन
जिले में आये दिन पालतु पषुओं की चोरियों के खुलाषे हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी देवाराम मय हैड कानि. भाईराम व कानि. कुम्पाराम, मनोज, मुकेष पुनिया, विजय, मुकेष तथा साईबर सैल से हैडकानि. मुकेष बीरा व भीमरावसिंह की टीमें गठित की गई।
कार्यवाही पुलिस
उच्चाधिकारियों के निर्देषानुसार टीमों द्वारा लगातार चोरो की तलाष जिला जैसलमेर, बाडमेर एवं जोधपुर तथा गुजरात में तलाष की गई दौराने तलाषी पुलिस थाना खुहडी द्वारा जरिये मुखबीर ईतला से अजमल उर्फ अर्जून पुत्र भारमलराम लोहार निवासी धोरिमन्ना बाडमेर एवं दिपक पुत्र समरथाराम लोहार निवासी हेमागुडा पुलिस थाना झाब जालोर को गिरफतार कर गहन पुछताछ की गई तो उनके द्वारा जिला जैसलमेर में दर्जनों जगहो पर बकरी चोरी की गई। जिनकी पुछताछ के आधार पर पुलिस थाना खुहडी द्वारा धोरिमन्ना से 20 बकरियॉ बरामद की गई तथा प्रयुक्त वाहन ट्रक बरामद किया गया।

error: Content is protected !!