सिन्धी अकादमी द्वारा मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन

जयपुर, 31 जनवरी (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित कार्यालय ’’अकादमी संकुल’’ में 31 जनवरी, 2020 को मासिक साहित्यिक (अदबी) गोष्ठी का आयोजन किया गया।
अकादमी प्रशासक एवं जयपुर संभागीय आयुक्त के0सी0वर्मा ने बताया कि गोष्ठी की अध्यक्षता ……………. ने की। गोष्ठी में डा0खेमचंद गोकलानी ’खीमन’ ने कविता ’’दांढ संघी दाति’’, कन्हैया अगनानी ने लघु कथा ’’त्याग’’, डा.हरि जे.मंगलानी ने कहानी ’’खतम न थियण वारी हिक कहानी’’, भीलवाड़ा के गुलाबराय मीरचंदानी ने नज़्म ’’असीं सिन्धी पहिरीं ऐं हाण’’ अजमेर के रमेश नारवानी ’नींगर’ ने कविता ’’इन्सान जी हस्ती’’ भीलवाड़ा के डा0एस0के0लोहानी ’’खालिस’’ ने गज़ल ’’दिल जा अरमान’’, लक्ष्मण पुरसवानी ने कविता ’’अहसास मुहब्बत जो’’ प्रस्तुत की।

अकादमी सचिव ईश्वर मोरवानी ने बताया कि गायत्री ने लघु कथा ’’मदद’’, रोमा चांदवानी ’’आशा’’ ने कविता ’’हिकु छोकिरी’’, चन्द्रकांता पारवानी ने कविता ’’शक्ति’’, गोपाल ने कविता ’’नओ साल’’, कन्हैयालाल मेठवानी ने लेख ’’सिन्धी भगत’’, पार्वती भागवानी ने कविता ’’सियारे में खाधनि जी बहार’’, हेमनदास ने कविता ’’सुहिणी सलाह’’, डी0डी0ईसरानी ने कविता ’’मिठडी सिन्धी बोली’’, लता भारद्वाज ने कविता ’’प्रभूअ जी प्रार्थना’’, हेमा मलानी ने कविता ’’निमाणी’, महेश किशनानी ने लेख ’’उत्तराण’’, डा0पूनम केसवानी ने कविता ’’शहर में पैंथर’’, श्याम गोरवानी ने लेख ’’नारीअ जो जीवन-जिन्दगीअ या पारातो’’, वीना प्रियदर्शना ने कविता ’’नई गाल्हियूं’’, जी0एल0मुल्तानी ने कविता ’’हाणे सिज निकरण खपे’’, ज्योति ने कहाणी ’’लब्ज कडहि कान मरंदा आहिन’’ भावना पुरसवानी ने कविता ’’वणण जी रखवारी’’, डा0जानकी मूरजानी ने कविता ’’जिन्दगी हिक मोड’’ एवं रमेश रंगाणी ने कहाणी ’’कुराडी अम्मा’’ प्रस्तुत की।
गोष्ठी में अकादमी के पूर्व सदस्य, सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार आदि उपस्थित थे।

(ईश्वर मोरवानी)
सचिव

error: Content is protected !!