चारु मित्रा की पुण्यतिथि मनाई

फिरोज़ खान
बारां 14 फरवरी । चारु मित्रा स्मृति न्यास व जाग्रत महिला संगठन द्वारा मामोनी में 14 फरवरी को चारु मित्रा की पुण्यतिथि मनाई गई । जिसमे सैकड़ो महिलाओं ने उनके चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी । शाहाबाद व किशनगंज क्षेत्र की महिलाओं ने प्रकाश डालते हुए उनको याद किया । संकल्प सोसायटी मामोनी के अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा व सचिव महेश बिंदल ने चारु मित्रा के ऊपर प्रकाश डालते हुए बताया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र किशनगंज व शाहाबाद में सहरिया समुदाय की महिलाओं का गांव गांव में समूह का गठन किया और महिलाओं के हक अधिकार के लिए संघर्ष किया । और जाग्रत महिला संगठन का गठन किया । आज इस संगठन ने बड़ा रूप ले लिया और महिलाएं खुद चलकर अपना हक अधिकार मांग रही है । सरकारी कार्यालय में जाकर अपनी बात को प्रभावी ढंग से रखती है । आदिवासी क्षेत्र में महिलाएं चारु मित्रा को अपना आदर्श मानती है । पुण्यतिथि कार्यक्रम में स्थानीय महिलाएं व बालिकाओ ने चारु मित्रा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर जाग्रत महिला संगठन व संकल्प सोसायटी तथा क्षेत्र के महिला व पुरुष कार्यकर्ताओ ने पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । संगठन की महिलाओं ने चारु मित्रा के जीवन प्रकाश डालते हुए उनके संघर्ष और कार्यो को याद किया । कार्यक्रम में खांडा सहरोल ग्राम पंचायत के सरपंच धनराज मेहता व वार्ड पंच राधेश्याम जाटव, कार्यकर्ता रमेश सेन, चन्दालाल भार्गव व संगठन की जसोदा बाई, विद्या बाई, शकुंतला, भगवान दे, मोहनी, बैजंती, फूलवती, चन्द्री बाई, प्रेमचन्द, अतर सिंह, कल्लू यादव, रामचरण मेहता, सुरेश मेहता, केसरी लाल मेहता सहित सैकड़ों महिलाएं व पुरुषों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । वही शिक्षाकर्मी अध्यापकों गुड्डी बाई व बद्रीलाल, संतोष ने भी श्रद्धांजलि दी ।
भजन मंडली पुखराज मेहता की टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी

error: Content is protected !!