जेसलमेर में फिल्मसिटी विकसित करने की पहल करनी होगी सरकार को

*बॉलीवुड सहित साउथ फिल्मकारों की पसंददीदा शूटिंग स्थल बना जैसलमेर*
*शूटिंग के लिए विविधता लिए लोकेशन मौजूद*

चंदन सिंह भाटी

*जैसलमेर पीत पाषाणों का स्वर्णीम शहर पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड और साउथ फिल्मकारों की आंखों का तारा बना हुआ है।।दर्जनों फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है तो कइयों की शूटिंग चल रही है।।
लम्बे समय से राजस्थान में फिल्मसिटी स्थापना की संभावनाओं पर राज्य सरकार विचार कर रही है।।उदयपुर ,जयपुर और जैसलमेर मे सम्भावनाए तलाशी जा रही है।।तो उदयपुर में फिल्मसिटी की स्थापना के जोरशोर से स्थानीय फिल्मकार प्रयास कर माहौल बनाने में जुटे है।मगर उदयपुर में शूटिंग लोकेशन में विविधताएं नही है। चंद लोकेशन के आधार पर फिल्मसिटी की स्थापना बेमानी है।जयपुर में इतना स्थान नही की फिल्मसिटी का निर्माण हो सके।।अलबत्ता जैसलमेर में फिल्मसिटी निर्माण की संभावनाओं को पंख लग सकते है। जैसलमेर में वो सारी लोकेशन मौजूद है जो फिल्मकारों को चाहिए।।किला,हवेलियां,रेगिस्तान,सरोवर,तालाब,ग्रामीण जन जीवन,दर्शनीय स्थल,तंग गालियां,देशी बाजार,छतरियां,राजस्थानी लोक गीत संगीत का खजाना,लोक कलाकार,पुरा महत्व के खंडहर,युद्ध फिल्मों के लिए बेहतरीन लोकेशन,शानदार ट्रेडिशनल होटल आदि।।फिल्मकारों को जो चाहिए सब उपलब्ध है।जैसलमेर की खूबसूरत लोकेशन का कोई जवाब नही।।जहां विविधताएं दिखती है।फिल्मकार भी यही चाहते है कि एक ही स्थान पर उन्हें सब पसंदीदा स्थान शूटिंग के लिए मिल जाए।।जेसलमेर में फिल्मसिटी निर्माण के लिए उपर्युक्त और पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध हो सकती है।।स्थानीय फ़िल्म लाइन प्रोड्यूसरों को इसको गंभीरता से लेकर राज्य सरकार तक अपनी बात रखनी चाहिए। राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय फिल्मे रामबाण साबित हो सकती है। ऐसे में राज्य सरकार को आगे आकर जेसलमेर में फिल्मसिटी की स्थापना की संभावनाओं को तलाशने की दिशा में कार्य करना चाहिए।।

शूटिंग की बेहतरीन लोकेशन
बड़ा बाग़ ,खाभा ,कुलधरा ,सम, खुहड़ी ,रणाऊ ,गड़ीसर लेक ,पटवा हवेली ,अमर सागर ,लोद्रवा ,पारम्परिक दर्जनों गांव ,तनोट ,मोहनगढ़ ,ब्रह्मसर के रण ,काले डूंगर की ब्लेक पहाड़ियां ,नभ डूंगर ,देगराय का गुलाबी मैदान ,दव गांव का दो भागो में बंटा रेगिस्तान ,शहर की तंग गलियां ,सहित जैसी विविध सेकड़ो लोकेशन हैं ,

बड़े बैनर्स की फिल्मे जिनकी शूटिंग हुई
सुनील दत्त की रेशमा और शेरा ,सत्यजीत रे की सोनार किला ,दो बून्द पानी ,राजकपूर की अब्दुल्लाह ,कमाल अमरोही की रज़िया सुल्तान ,सल्तनत ,अनिल शर्मा की एलाने जंग ,यश चोपड़ा की लम्हे,बजरंगी भाईजान ,हॉउसफुल 4 ,किक 2 ,थीरन ,स्कॉर्पियो ,जेकी चैन की चाइनीज फिल्म ,नन्हे जैसलमेर ,रेस 3 ,बादशाहों ,कच्चे धागे ,अब तुम्हारे हवाले वतन ,काला ,सहित सेकड़ो फिल्मो और विज्ञापनों की शूटिंग हो चुकी हैं ,दर्जनों फिल्मो की शूटिंग हो रही हैं ,

जैसलमेर में लगातार फिल्म शूटिंग हो रही हे,पिछले साल बड़े बैनर्स भी अपनी फिल्मो की शूटिंग जैसलमेर में करने लगे हे ,यहाँ शूटिंग के लिए अनुकूल लोकेशन और माहौल हे ,जिसके चलते फिल्मकारों का रुझान बढ़ा हैं,लोकेशन में विविधताएं भी हैं ,जिसके चलते फिल्मकारों का एक ही जगह शूटिंग करने में आसानी रहती हैं,हम जैसलमेर में फिल्म सिटी के निर्माण की पुरजोर मांग करेंगे ताकि जैसलमेर का टूरिज्म भी बढ़े ,
प्रदीप गौड़ ,फिल्मलाइन प्रोड्यूसर जैसलमेर

जैसलमेर शूटिंग के लिए अनुकूल स्थन हे साउथ और बॉलिवुड के फ़िल्मकार जैसलमेर में ज्यादा रूचि दिखाते हैं,फिल्मसिटी का निर्माण हो जाये तो जैसलमेर में और भी सुविधाएं उपलब्ध हो जाये ,यहां फिल्मसिटी निर्माण के लिए जमीन भी उपलब्ध है,राज्य सरकार को इस बारे में निर्णय करना चाहिए ताकि राजस्थान का टूरिज्म भी बढे ,
रमज़ान खान ,फिल्मलाइन प्रोड्यूसर

error: Content is protected !!