स्वर्णिम आभा से निखरेगा जैसाण शहर, 22 हाई मास्ट लाइट लगेगी

जैसलमेर पर्यटन नगरी आने वाले दिनों में रात्रि को स्वर्णिम आभा से निखरेगी।शहर में लगने वाली 22 हाई मास्ट लाइट शहर को रोशनी से नहला देगी।।युवा और ऊर्जावान जिला कलेक्टर नमित मेहता के ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए यू आई टी ने मशक्कत शुरू कर दी है।।नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शहर में उन स्थानों का चयन कर लिया गया है जहां हाई मास्ट लाइट लगाई जानी है।।शहर में कुल 22 स्थान चयनित किये है जहां ये लाइट लगेगी।।उन्होंने बताया की हेरिटेज स्थलों पर पीले कलर की हाई मास्ट लगाई जा रही है ताकि पीली रोशनी में जेसलमेर की स्वर्णिम हेरिटेज स्थल में और निखार आये।।बाकी स्थलों पर दूधिया रंग की हाई मास्ट लगाई जाएगी।।शहर में विकास के प्रयास जारी है।।
इधर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि जैसलमेर शहर ऐतिहासिक है।।आने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगो को भी सुखद और आरामदायक माहौल उपलब्ध कराने के लिए शहर में हाई मास्ट लाइट लगाई जा रही है ताकि शहर अंधेरे में न रहे।।शहर रात्रि को मेट्रो सिटी की तर्ज पर जगमगाता रहे।।इसके लिए स्थान चयनित किये गए है।।।

इन स्थानों पर लगेगी हाई मास्ट
किला पार्किंग गाइड सेंटर के पास,पटवा हवेली,गजरूप सागर,अमर सागर तिराहे,अम्बेडकर पार्क तिराहा ,नगर परिषद् से फोर्ट रोड ,हनुमान चौराहा ,विजय स्तम्भ ,भाटिया मुक्तिधाम के सामने ,जोधपुर बारमेर लिंक रोड ,यूनियन चौराहा ,ऑफिसर्स क्लब के पास ,रेलवे स्टेशन के सामने ,एयरपोर्ट पर ,शिव रोड शिव मंदिर के पास ,अमर शहीद सागर मल गोपा आवासीय योजना , एस डी व्यास होटल जोधपुर रोड ,एयर फाॅर्स चौराहा गुरुद्वारा ,जवाहर हॉस्पिटल के सामने ,पुलिस लाइन ,राम गढ़ रोड ,सत्यदेव व्यास पार्क।
लम्बे समय से शहर में हाई मास्ट लगाने की जरूरत महसूस की जा रही थी ,पर्यटन सीजन में बिना प्रकाश व्यवस्था के पर्यटकों सहित स्थानीय लोगो परेशानी का सामना करना पड़ रहा था,जिला कलेक्टर नामित मेहता ने शहर में माकूल व्यवस्था हुए प्रमुख स्थानों पर हाई मास्ट लगाने के निर्देश जारी किये जिस पार नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव और अधीक्षण अभियंता साहिबराम जोशी ने तत्परता दिखते हुए कार्य शुरू कर दिया ,

chandan singh bhati
7597450029

error: Content is protected !!