वीर सावरकर महान देशभक्त और निर्भिक स्वतंत्रता सेनानी थे- अखिलेश प्रताप

बीकानेर, 26 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी शहर जिला इकाई द्वारा स्वतंत्रवीर, प्रखर राष्ट्रवादी महान स्वतंत्रता सेनानी की 54 पुण्य तिथि आज आज पार्टी कार्यालय में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई, इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर के भारत के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए अद्वितीय योगदान को समर्ण किया और अंत मे श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में पार्षद सुधा आचार्य ने सावरकर के जीवन के प्रेरक प्रसंगों पर प्रकाश डाला और उन्हें महान देश भक्त योद्धा बताया ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए विजय धमीजा ने वीर विनायक दामोदर सावरकर के क्रांतिकारी स्वरूप, लेखक, कवि और देश भक्ति के मार्मिक पहलुओ को विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि उनका जीवन ही देश सेवा, समाज को संगठित करने, समाज को दिशा देने, प्रादुर राष्ट्रभावना से ओत प्रोत रहा,विदेशी वस्तूओं की होली, से लेकर जीवन पर्यंत उनका अंग्रजो से निरंतर संघर्ष रहा, एक जीवन मे 2 बार काले पाने की सजा मिलना उनके प्रति अंग्रेजो की दुर्भावना दर्शाती है। उन्होंने कहा कि सावरकर वो तेज है जो आज भी देश के युवाओं को देश के लिए जीने का मार्ग प्रशस्त करता है। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि वीर सावरकर भारत माता के वो वीर सपूत है जिसने सम्पूर्ण जीवन देश को गुलामी से मुक्त कराने में लगा दिया, वे महान स्वतंत्रता सेनानी और देशभक्त थे, उनकी लेखनी का एक एक शब्द आज भी झकझोरने का काम करता है, प्रत्येक युवा आज भी देश के लिए जीने के भाव से देश सेवा का जज्बा जगा सकता है। इस अवसर पर देहात जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, महिला मोर्चा अध्य्क्ष मधुरिमा सिंह ने भी वीर सावरकर के प्रति विचार रखे, कार्यक्रम के अंत मे अशोक प्रजापत ने धन्यवाद दिया, कार्यक्रम का संचालन मनीष आचार्य ने किया,आज के कार्यक्रम में पाबुदान सिंह राठौड़,अनिल शुक्ला,भूपेंद्र शर्मा,मनीष सोनी,जगदीश सोलंकी,अजय खत्री,कमल आचार्य,चंद्रप्रकाश गहलोत,जेठमल नाहटा,दिनेश महात्मा,विजय सिंह पड़िहार,सोहन प्रजापत,महेश शुक्ला,दुर्गाशंकर व्यास के साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अखिलेश प्रताप सिंह
जिलाध्यक्ष
भाजपा,बीकानेर(शहर)

error: Content is protected !!