कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये रेलवे के विषेष प्रयास

रेलवे द्वारा कोरोना वायरस में बढ़ते संक्रमण को देखते हुये आवष्यक कदम उठाये गये है ताकि इसके प्रभाव को कम किया जा सकें। उत्तर पष्चिम रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के बचाव के लिये निम्नलिखित प्रयास किये गये है:-
1. एसी कोचेज से सभी पर्दे एवं कम्बलों को हटाना।
2. एसी कोच का न्यूनतम तापमान 24-25 डिग्री सैट करना।
3. यात्रियों को 100ः धुले व सील पैक लिनेन की आपूर्ति।
4. ऑन बोर्ड हाऊस कीपिंग स्टॉफ की नियमित काउसलिंग।
5. यात्री इण्टरफेस (सम्पर्क) के क्षेत्रों जैसे लिफ्ट हैण्डल, स्वीचेज, रेलिंग, एस्केलेटर रेलिंग, नल, डोर हैण्डल, चार्जिंग पोइंट इत्यादि को नियमित अंतराल से संक्रमण मुक्त करना।
6. सभी सफाई/लॉर्ड्री कर्मचारियों को सुरक्षात्मक उपकरण जैसे ग्लव्स व मास्क प्रदान करना।
7. स्टेषनों पर उपलब्ध बैन्चेज, वेटिंग रूम तथा अन्य क्षेत्रों की नियमित रूप से सफाई।
8. जहां पर हेल्थ यूनिट्स उपलब्ध है, वहां मेडिकल स्टाफ द्वारा सभी रेलवे स्टेशनों तथा रेलवे कॉलोनी में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
9. मेडिकल स्टाफ को सैंपल कलेक्शन की ट्रेनिंग दी गई है।
10. आपातकाल ड्यूटीज के लिए डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ को नामित कर दिया गया है।
11. जयपुर स्टेशन पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए बूथ स्थापित किया गया है।
12. मेडिकल विभाग में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है, जो निरंतर जिला प्रशासन के संपर्क में कोरोना वायरस से बचाव पर निगरानी रख रहे हैं।
13. वर्कप्लेस पर डिसइनफेक्टेंट का छिड़काव किया जा रहा है।
14. सभी अस्पतालों तथा हेल्थ यूनिट्स में आइसोलेशन वार्ड, क्वॉरेंटाइन वार्ड, बेड इत्यादि बना दिए गए हैं।
15. जोनल हेडक्वार्टर कॉमर्शियल कंट्रोल में मेडिकल स्टाफ की राउंड-द-क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है।
16. सभी ट्रेनों तथा स्टेशनों पर कोरोना वायरस से बचाव से जुड़े पंपलेट लगा दिए गए हैं, रेलवे कॉलोनियों में इनका वितरण किया जा रहा है।
1र्7. त्ज्प् में नॉन-एसेंशियल श्रेणी के प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया गया है।
इसके साथ ही यात्रियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए विषेष अभियान चलाये जा रहे है, जिसके तहत उत्तर पष्चिम रेलवे के 453 स्टेषनों पर 3500 से अधिक पोस्टर लगाये गये है। इसके साथ ही 362 स्टेषनों पर अनाउसमेन्ट सिस्टम के माध्यम से तथा जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, रेवाड़ी, दौसा, अलवर, हिसार व श्रीगंगानगर स्टेषनों पर टीवी के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।

वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

error: Content is protected !!