केयर्न की साइटों पर लॉक डाउन की उड़ती धज्जियां,ऐसे तो कैसे रुकेगा कोरोना

बाडमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार से लेकर जिला
स्तर तक युद्ध स्तर पर सब प्रयास कर रहे है।।बाडमेर प्रशासन लॉक डाउन की
पालना करने में जी जान से जुटा है।मगर तेल गेस की खोज में जुटी केयर्न की
विभिन साइटों पर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही। कम्पनी सी एस आर में
संस्थाओं के साथ लोगो को जगरुके करने का दावा कर रही है मगर खुद कम्पनी
कोरोना संक्रमण को लेकर कितनी लापरवाह है यह तस्वीरों में सामने आ रहा
है।कैयर्न इंडिया द्वारा एम् टी साइट पर तेल उत्पादन का कार्य किया जा
रहा हैं जहाँ बड़ी तादाद में कार्मिक लगे हैं ,इन कार्मिको के लिए स्थायी
तौर पर कंटेनर भोजनशाला के रूप में लगे हैं ,इन भोजनशालाओ में कम्पनी
द्वारा सोसल डेस्टिनेंस का ख्याल नहीं रखा जा रहा हे जबकि जिला प्रशासन
इन कंपनियों को पहले ही आगाह कर चूका हैं ,केयर्न में कार्यरत एक
इंजीनियर कोरोना संक्रमण का संदिग्ध के रूप में चिन्हित हो चूका हैं जिसे
आईसोलेशन में भेजा गया था ,इसके बावजूद कंपनी कोई एहतियात नहीं बरत रही
,कंपनी की साइटों पर भोजनशलाओं में बड़ी तादाद में कार्मिक एकत्रित होकर
भोजन करते हैं ,इस तरह जिला प्रशासन की मेहनत पर पानी फेरने का कार्य कर
रही है कम्पनी।

कैयर्न एनर्जी वरिष्ठ लाइजनिंग अफसर अयोध्या प्रशाद गौड़ ने बताया की
कंपनी द्वारा साइटों पर कार्मिको के लिए भोजन अवकाश के समय में बढ़ोतरी कर
रखी हैं ,जिस साइट पर डिस्टेटिंग अवहेलना हुई वह साइट विल्सन कम्पनी की
हैं ,कैयर्न पुरे मामले का पता कर रही हैं,आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई
जाएगी।

जिला कलेक्टर अंशदीप ने इस सन्दर्भ में बताया की कम्पनी लोगो को सोसल
डिस्टेटिंग के प्रति जागरूक कर रही हैं ,अगर खुद कम्पनी इसकी अवहेलना कर
रही हैं तो यह दुर्भागयपूर्ण हैंपूरा मामला जाँच करवा रहा हूँ

chandan singh bhati
7597450029

error: Content is protected !!