एम एल ए राहत रसोई

*सराहनीय व्यवस्थाऐं देखने को मिली
*किशनगढ।* अपनी मीडिया विजिट के दौरान मुझे आज *किशनगढ विधायक सुरेश टाक* व्दारा संचालित *’एम एल ए राहत रसोई* देखने का सुअवसर मिला।जहां रोजाना भोजन के *दस हजार पैकट* का सुव्यवस्थित वितरण देखकर मेरा मन अचम्भित हो गया।इतनी बडी तैयारी में साफ सफाई के साथ भोजन का पकाना,पैकट बांधना,अपने साधनों से हाथों हाथ ताजा भोजन वार्ड वाइज *गरीब,निराश्रित,बेसहारा,दिहाडी मजदूर व जरुरत मंद* लोगों तक पहुंचाना सब कुछ *वसुदेव कुटुम्बकम्* जैसा प्रतीत हुआ।मैंने यहां क ई कार्यकर्ताओं को स्वेच्छापूर्वक पूरी श्रध्दा के साथ मानव सेवा के इस महायज्ञ में लगे देखा..जहां में स्तब्ध रह गया।
*विधायक टाक* ने इस मौके पर *’कुछ अलग’* को जानकारी देते हुए बताया कि *भोजन का मीनू भी समय समय पर बदला जाता है।शहरी सीमा में स्थित वार्डों के अलावा खोडा गणेश रोड स्थित भील बस्ती व गगनदीप सिनेमा के पास गरीब बस्ती में जरुरतमंदो की अधिक संख्या को देखते हुए इस बात का भरसक प्रयास किया जाता है कि इन बस्तियों में कोई भूखा ना रह जाय।* कोरोना वाइरस से पैदा हुई संकट की इस घडी में *ग्रामीण क्षेत्रों* में भी भोजन व्यवस्था संचालित की जा रही है। *जरुरतमंदो ने अब उन्हे सूखा सामान दिलाये जाने की मंशा जाहिर की है,ताकि वे अपनी सुविधा और स्वादानुसार पका कर खा लें*।
*जहां विधायक टाक ने दस दिन के भोजन के सूखे सामान के किट बंधवाना शुरु कर दिया है।जिसमें आटा,तेल,मसाले,दाल व चावल आदि शामिल है।दस दिन के इस किट की समाप्ती पर पुन: दस दिन की सूखी भोजन सामग्री का किट जरुरतमंदो को उपलब्ध करा दिया जायेगा।इस तरह यह क्रम फिलहाल जारी रहेगा।*
इन सब जानकारियों के साथ ही *विधायक सुरेश टाक ने आम लोगों तक अपनी यह अपील पहुंचाने का भी आग्रह किया है कि ‘यह संकट की घडी हैं जहां मैं यह चाहता हूं कि यह भोजन व्यवस्था इसके असली हकदार योग्य जनों तक पहुंचे।सक्षम व्यक्ति यह सुविधा ग्रहण नहीं करे।यह सेवा गरीब को गणेश मानते हुए की जा रही है।यह धर्मार्थ है और जरुरत मंदो की सेवा के लिए है।उसे सुचारु रुप से योग्य जनों को ही ग्रहण करने दें।ताकि वे संकट की इस घडी में भूखे नहीं रहे।इसके साथ ही सहायता ले रहे योग्य जन भी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वे इस तरह की सहायता एक ही जगह से प्राप्त करें,वर्तमान समय में शहर में और भी भामाशाह व सामाजिक संस्थान इस प्रकार की सेवा में लगे हैं जहां लालच अथवा संग्रह की भावना नहीं रखनी है ताकि अधिकाधिक जरुरत मंदो को इस सेवा का लाभ मिलता रहे।’*

सर्वेश्वर शर्मा*
*संपादक..* ‘कुछ अलग’
*अध्यक्ष..* मार्बल सिटी प्रेस क्लब,किशनगढ
*मो.9352489097*

error: Content is protected !!