इंडियन ट्रेलब्लज़ेर वोमन्स क्लब का नवाचार

जयपुर। जहाँ कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरा राष्ट्र अपने घरों में अपनी व समाज की सुरक्षा के लिए बैठा है।
आज काफी दिन हुए सभी अपने घरों में कैद हो रखे है, वही इंडियन ट्रेलब्लज़ेर वोमन्स क्लब अपनी समस्त सदस्यो को अपने व्हाट्सअप ग्रुप के माध्य्म से सभी को कभी किसी गेम से तो कभी डेयरिंग टास्क और कभी पारम्परिक टास्क दे रहा है जिससे क्ल्ब सदस्य कोरोना वायरस को ले कर पैनिक ना हो।
क्लब की कमेटी मेंम्बर मोना जैन ने बताया कि क्लब अपने सदस्यो को इन सभी एक्टिविटी ही नहीं करा रहा अपितु विजेता को उत्शा वर्धक प्राइज भी देता है।
क्लब की वरिष्ट कमेटी सदस्य ज्योति शर्मा ने बताया हाल में क्लब सदस्यो को एक पारंपरिक टास्क दिया जिसमें की सदस्यो को पूर्ण पारंपरिक वेश बुशा में पारंपरिक तरीके से हनुमान चालीसा का पाठ करने को बोला गया और पाठ करते हुए का वीडियो ग्रुप में मंगवाया गया जिसमें सदस्यो ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
क्लब के निदेशक डॉ. नीरज माथुर के अनुसार इस पारंपरिक टास्क में सिंधी कैंप निवासी श्रीमती शालू मेहरा विजेता रही इस टास्क के विजेता को वेदरूप सेलून की तरफ से कॉस्मेटिक गिफ्ट हैम्पर है।

error: Content is protected !!