मोनिका अरोड़ा की प्रेरणा से जन कल्याण हेतु लगातार कार्य

Woman power society राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा की प्रेरणा से जन कल्याण हेतु लगातार कार्य कर रही हैं।सस्था की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना जी ने बच्चों के मानसिक विकास को देखते हुए lockdown में talent hunt प्रतियोगिता का आयोजन किया।जिसमे देशभर से बच्चो के वीडियो प्राप्त हुए।इस प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा 25 मई को की जायेगी।इसकी सफलता और बच्चो के आग्रह को देखते हुये Dynamic talent hunt season 2 का आयोजन करने जा रही हैं ।प्रतियोगिता की विश्वसनीयता को बनाये रखने के लिए अपने क्षेत्रों में महारत हासिल गणमान्य महानुभावों को ज्यूरी में शामिल किया गया है। देशभर से वीडियो आमंत्रित हैं ।13 से 20 आयु वर्ग के बच्चों के लिये रखी गई हैं।जिसमे dance ,singing, modeling,mehandi,stand-up comedy or Rol play विषय रखे गए है।3 से 5 मिनट का वीडियो 22 मई से 10 जून तक भेजा जा सकता हैं।आप वीडियो निम्न नम्बरों पर भेज सकते है और प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते है।7665004886,9587586111
सभी वीडियो हमारे। you tube चैनेल ओर facebook पर डाले जायेगे।

error: Content is protected !!