इंडियन ट्रेलब्लज़ेर ने 12 घंटे का अखंड हनुमान चालीसा पाठ किया

जयपुर। इंडियन ट्रेलब्लज़ेर ने आज सम्पूर्ण विश्व की कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए एक 12 घंटे का अखंड हनुमान चालीसा पाठ किया।
आयोजक डॉ. नीरज माथुर ने बताया इस पाठ का संयोजन मोना जैन ने किया।
मोना जैन ने बताया समस्त सदस्यो ने बारी बारी प्रातः 9 बजे से हनुमान चालीसा आरंभ की जोकि रात्रि 9 बजे तक चली पाठ का आरम्भ सुविधा ने किया पाठ बीकानेर की शालू जैन, शालू मेहरा, वंशिका सुखवानी ने सबसे लंबा पाठ 2 घंटे का किया, नीतू शर्मा, वैशाली शर्मा, ज्योति, कंचन स्वामी, सीमा सिंह, मीरा अग्रवाल व इंडियन ट्रेलब्लज़ेर के निदेशक डॉ. नीरज माथुर आदि बहुत से सदस्यो ने अखंड हनुमान चालीसा कर पुण्य कमाया।
अंत में महाआरती की गई, डॉ. माथुर ने सयोजक मोना जैन को सफलता पूर्वक पाठ करने के लिए धन्यवाद दिया।

error: Content is protected !!