जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में जवानों के साथ ली गई सम्पर्क सभा

जिले के समस्त थानों में भी थानाधिकारियों द्वारा ली गई मीटिंग
जवानों से समस्याओं के बारे ली जानकारी
कानिस्टेबल मायाराम की आत्मा की शांति हेतु दी गई श्रृद्धांजली

जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सम्पूर्ण जिले में लॉकडाउन लगा हुआ था, उक्त लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस लगातार अलग अलग जगह पर मुस्तेदी से अपनी डयूटी को निर्वहण किया गया पुलिस के जवानों द्वारा लगातार 2 माह से ज्यादा अपने परिवारों से दूर रहकर लॉकडाउन के दौरान मुस्तैदी से ड़यूटी दी गई जवानों द्वारा लगातार डयूटी पर मुस्तैद रहने की बदौलत जिला कोरोनो से जंग लडने में काफी हद तक सफल रहाा जवानों द्वारा अपने परिवारों से दूर रहकर लगातार डयूटी देने के लिए उनकी हौसला अफजाई एवं उनकी समस्याओं को सुनने के लिए आज जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू द्वारा पुलिस लाईन जैसलमेर में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए सम्पर्क सभा का अयोजन किया गयाा इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व आर आई पुलिस लाईन अरुण कुमार निपु, उनि राजेश विश्नोई, हजूर खान एवं हवलदार मेजर डॉ जालमसिंह उपस्थित रहे।

इस सम्पर्क सभा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों की समस्याअें को सुना तथा संबंधित को निर्देश दिये गये पुलिस अधीक्षक द्वारा कहॉ गया कि जिला पुलिस जैसलमेर एक परिवार है हम सब उस परिवार के सदस्य है सभी अपनी अपनी समस्याओं को एक दूसरे को बताया तथा अन्य किसी प्रकार कोई समस्या हो तो स्वयं को बताने की बात कही इसके साथ साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में पुलिस के जवान मायाराम द्वारा आत्महत्या करने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रृद्धांजली देते हुए सभी जवानो से कहॉ कि आपको किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो आप 24 घण्टे स्वयं से याह जिले के अन्य उच्चाधिकारियो से सम्पर्क करे आप की हरसम्भव मदद कि जावेगीा परन्तु इस प्रकार का कदम ना उठाये । इस प्रकार किसी परिवार कोई सदस्य अगर चला जाता है तो उसके परिवार के लिए बहुत ही बुरा होता है अगर किसी भी पुलिस के जवान को कोई भी समस्या हो तो उसकी जानकारी स्वयं मुझे एवं जिले के अन्य उच्चाधिकारी को देवे आपका हरसम्भव सहयोग किया जावेगा

जिले के समस्त थानों में भी थानाधिकारियों द्वारा ली गई मीटिंग
इसी प्रकार के समस्त वताधिकारियों एवं थानाधिकारियों द्वारा अपने अपने कार्यालय एवं थानों पर पुलिस के जवानो की मीटिंग का आयोजन किया गया तथा उनकी समस्याओ को सुना गया तथा उनकी कोई भी समस्या हो उनके बारे में अधिकारियों को बताया उनका हरसम्भव सहयोग किया जावेगा

कानिटेबल मायाराम की आत्मा की शांति हेतु दी गई श्रृद्धांजली
जिला पुलिस में तैनात कानिस्टेबल मायाराम द्वारा आत्महत्या करने पर उनकी आत्मा की शांति हेतु जिला मुख्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू एवं मुख्यालय पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखते हुए पुलिस लाईन जैसलमेर में एवं थानो में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा थानों में श्रृद्धांजली दी गईा

error: Content is protected !!