रेखाराम बाड़मेर के पहले ब्लैक बैल्ट खिलाड़ी बने

बाड़मेर जिले के रेखाराम सियोल ने एक ओर उपलब्धि हासिल करते हुए जुडो में ब्लैक बैल्ट प्राप्त किया है। बाड़मेर जुडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुडडा ने बताया कि सियोल ने पिछले दिनों जुडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित हुई गुजरात दाहोद मे आयोजित हुए जुडो ब्लेक बैल्ट दक्षता में उतीर्ण होकर SHO DAN रैंक का ब्लैक प्राप्त किया। सियोल बाड़मेर जिले के पहले ब्लैक बैल्ट खिलाड़ी बने। सियोल ने सभी दक्षता परीक्षाएं उतीर्ण कर भारत के ब्लैक बेल्ट धारी खिलाड़ियो की सूची में शामिल हो गए।
सियोल इससे पूर्व कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल प्रतियोगिता 2018 में ब्रॉन्ज मैडल विजेता रहे थे, साथ ही रेलवे की तरफ 1 दशक से भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है। इसके साथ साथ ओपन गेम्स, स्कूल गेम्स, विश्वविद्यालय गेम्स की कई प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व कर चुके है। सियोल राजस्थान जुडो संघ सह सचिव है और बाड़मेर जुडो संघ सचिव है। बाड़मेर के जुडो खेल विकास में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
सियोल की इस उपलब्धि पर जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल, बाड़मेर जुडो कोच खेमाराम चौधरी, समाजसेवी एवं सरपंच जुगताराम भादू, सुजानाराम भादू, भगराज मायला, भागीरथ सिवल, देवेंद्र मायला, मेघाराम चौधरी, खियाराम कूकना,भैरो सिंह गोरसिया,रमेश कुमार सियोल, उदाराम गोदारा,गोमाराम जाखड़, माधव चौधरी, तिलोक फ़ौज़ी, मूलाराम हुडडा, नैनाराम मेघवाल ने बधाई दी ।

तेजाराम हुडडा
प्रवक्ता
जुडो संघ, बाड़मेर
मो. 7073700302

error: Content is protected !!