मुख्यमंत्री ने सूर्यगढ़ में विधायकों के हाल जाने ,महिला विधायकों से बंधवाई सियासी राखियां

जैसलमेर सूर्यागढ़ की चार दीवारी में कैद सरकार के मुखिया अशोक गहलोत ने सूर्यगढ़ में सोमवार को रक्षा बंधन के पर्व की सभी विधायकों से मिलकर शुभकामनाएं दी ,व्यक्तिगत रूप से सभी विधायकों के हॉल जाने ,इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला विधायकों से राखी बंधवाई ,उन्हें नेग दिया ,इस दौरान ओ एस डी लोकेश शर्मा और पुखराज पराशर गहलोत के साथ रहे ,मंडावा विधायक रीता चौधरी ने भी विधायकों के राखी बांध भाई बहन के अटूट प्रेम के पर्व को मनाया ,बी टी एस डूंगरपुर विधायक राजकुमार रोत की बहन सूर्यगढ़ भाई के राखी बांधने पहुंची ,पूर्व अशोक गहलोत शनिवार को गोरबंध में विधायक मंत्रियों से मिल कर सूर्यागढ़ पहुंचे जंहा रात्रि भोजन विधायकों के साथ ही किया ,सोमवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सूर्यगढ़ परिसर में मॉर्निंग वाक करते नजर आये,मॉर्निंग वाक में स्थानीय विधायक शाले मोहम्मद और अन्य अभी साथ थे

प्रमोद भाया ने लोद्रवा जैन मंदिर और शिव मंदिर में की पूजा
जैसलमेर आने के बाद से ही खनन और गोपालन मंत्री प्रतिदिन पूजा पथ करते हैं,सावन मॉस के चलते प्रमोद जैन शहर स्थित देव चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में शिव की आराधना करते हैं ,आज सावन के अंतिम सोमवार ही देव चंद्रेश्वर पूजा की वही बाद में भाया ऐतिहासिक विख्यात जैन मंदिर लोद्रवा में सहसफण पार्श्वनाथ की श्याम मूर्ति और आदिनाथ की पूजा विधिवत जैन धर्म के अनुसार पीताम्बर पहन कर की ,

बैशाखी के भूतेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया कल्ला ने
केबिनेट मंत्री बी डी कल्ला ने ऐतिहासिक बैशाखी धाम स्थित भूतेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक किया ,इसमें प्रमोद भाया भी हुए शरीक, उन्होंने पूजा अर्चना कर राजस्थान के खुशहाली की कामना, कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा करवाया गया अभिषेक, गहलोत की विजय ओर भाजपा को सदबुद्धि हेतु किया गया अभिषेक।।लोकतंत्र को बचाने हेतु गहलोत के लिए की गई कामना, बीड़ी कल्ला ने भी किया मंत्रोचार एवं पाठ

सूर्यगढ़ में कमजोर नेटवर्क से परेशान विधायक मंत्री
विधायकों की बाड़े बन्दी के बीच सूर्यगढ़होटल परिसर में कमजोर नेटवर्क से विधायक और मंत्री परेशान बताये जा रहे हैं कमजोर नेटवर्क के चलतेउनका किसी से संवाद नहीं हो रहा नहीं सोसल मिडिया समय पर अपडेट कर पा रहे , कमजोर नेटवर्क के चलते सूर्यगढ़ परिसर में मोबाइल का उपयोग ठप्प हो गया , विधायकों के सूर्यगढ़ आने के तीन दिन दिन अंदर से फोटो और वीडियो बाहर आ रहे थे , ,विधायकों ने नेटवर्क नहीं होने की बात कही

गोरबंद से चल रही सरकार
अशोक गहलोत के विश्वशनीय मंत्री और उनका स्टाफ सूर्यगढ़ से अलग शहर में गोरबंद पैलेस होटल में रुके हैं ,बी डी कल्ला ,प्रमोद जैन भाया जयपुर से आई फाइलों को निपटाया ,

एल डी सी भर्ती अभ्यर्थियों ने धरना दिया
एल डी सी भर्ती में पदों को कटौती को लेकर सूर्यागढ़ के सामने अभ्यर्थियों ने तपती धूप में पदों की कटौती वापस लेने को लेकर दिया धरना।।कलक्टर आशीष मोदी ने अभ्यर्थियों से की समझाईस।।

error: Content is protected !!