कोरोना महामारी के मद्देनजर जिला कलक्टर की पहल दो दिन में ले लेगी आकार

जैसलमेर में मेडिकल स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया शुरू,
बुधवार को 20 चिकित्सा अघिकारियों की भर्ती के लिए होंगे इन्टरव्यू,
गुरुवार को जीएनएम एवं लैब टेक्नीशियनों के 15-15 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

जैसलमेर, 29 सितम्बर/कोरोना महामारी के मद्देनज़र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने और सुदृढ़ बनाने के लिए जिलास्तर पर
डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी। इसके लिए जिला कलक्टर आशीष
मोदी की पहल पर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। इसके अन्तर्गत 50 पदों की
भर्ती का कार्य बुधवार और गुरुवार को की जा रही है।

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले
में जिन 50 पदों पर भर्ती की जाएगी, इनमें 20 चिकित्सा अधिकारी, 15
जीएनएम तथा 15 लैब टेक्नीशियन की भर्ती अगले दो दिन में कर दी जाएगी।

उन्हाेंने जानकारी दी कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर के
निर्देशानुसार जिले में राजकीय डेडीकेटेड अस्पताल जैसलमेर के लिए
यू.टी.बी. (अर्जेन्ट टेम्परेरी बेसिस) के आधार पर चिकित्सा अधिकारी एवं
पेरामेडिकल स्टाफ(जीएनएम एवं लेब टेक्नीशियन आदि) को चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य विभाग के आदेश दिनांक 04.10.2014 एवं 09.11.2017 में प्रदत्त
निर्धारित शर्तो के अनुसार जिला स्वास्थ्य कमेटी के माध्यम से कोरोना
वायरस(कोविड-19) के नियंत्रण तक लिया जाएगा।

डॉक्टरों के लिए वाक’इन-इन्टरव्यू बुधवार को
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने इस संबंध
में बताया कि इस संबंध में इच्छुक आवेदनकर्ता निर्धारित दिनांक एवं नियत
समय पर वॉक-इन-इन्टरव्यू के लिए अपने मूल दस्तावेजों सहित जिला कलक्टर
कार्यालय जैसलमेर में उपस्थित होंग। इसके लिए अन्य शर्ते एवं नियम
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यालय समय पर उपस्थित
होकर देखी/पढ़ी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधिकारी के 20 पदों के लिए दिनांक 30 सितम्बर
को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक साक्षात्कार होंगे। जिसके लिए
एमबीबीएस/पीजी डिग्री धारी, राजस्थान मेडिकल कौंसिल में पंजीयन
(अनिवार्य) तथा इंटर्नशिप पूर्ण करनें का प्रमाण पत्र की योग्यता रखी गयी
है।
गुरुवार को 10 बजे जीएनएम के 15 पदों के लिए इन्टरव्यू
इसी प्रकार जीएनएम के 15 पदों के लिए 01 अक्टूबर, गुरुवार को प्रातः10
बजे से दोपहर 1 बजे तक इन्टरव्यू आयोजित होगा। जिसके लिए राज्य सरकार
द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग कोर्स अथवा समकक्ष
योग्यता, राजस्थान नर्सिंग कौंसिल में पंजीयन (अनिवार्य) एवं इंटर्नशिप
पूर्ण करनें का प्रमाण पत्र की योग्यता निर्धारित की गयी है।

लैब टेक्नीशियन के इन्टरव्यू गुरुवार दोपहर 1 बजे
इसी संबंध में लेब टेक्नीशियन के 15 पदों के लिए 01 अक्टूबर को दोपहर 1
बजे से सांय 5 बजे तक इन्टरव्यू आयोजित होगा। जिसके लिए राज्य
सरकार/केन्द्रीय सरकार/राजस्थान पैरा चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता
प्राप्त किसी संस्थान से मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन का डिप्लोमा एवं
राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीयन(अनिवार्य) की योग्यता निर्धारित
की गई है।

error: Content is protected !!