बाड़मेर विधायक और एसडीएम ने कोविड केयर सेंटर का किया औचक निरीक्षण

कोविड -19 के मरीजों से किया सीधा संवाद, अव्यव्यवस्था को लेकर लगाई फटकार

बाड़मेर। कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर कई बार कोविड सेंटर
से वीडियो वायरल हुए हैं. ऐसे में मंगलवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन
और एसडीएम प्रशांत शर्मा ने कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण कर
व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सेंटर में विधायक और एसडीएम ने कोविड -19 के
मरीजों से सीधा संवाद कर कोविड केयर सेंटर में किस तरह की समस्याएं हो
रही हैं, इसको जानने की कोशिश की.

विधायक और एसडीएम से बातचीत के दौरान मरीजों ने वहां की अव्यवस्थाओं को
उजागर किया. मरीजों ने बताया कि सेंटर में रोजाना साफ-सफाई नहीं होती,
डॉक्टर समय पर जांच करने नहीं आते और खाने-पीने जैसी कई असुविधाएं हो रही
हैं. इस पर विधायक ने वहां के जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द से जल्द
व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. इस दौरान पीएमओ डॉ बीएल मंसुरिया ,
सीएमएचओ डॉ बाबूलाल विश्नोई , डॉ सत्ताराम भाखर उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!