लाखो रूपये की प्रचार सामग्री धूल फांक रही ,प्रशासन को कोई रूचि नहीं

प्रभारी मंत्री के जागरूकता अभियान के आगाज़ के बाद कोई आयोजन नहीं

बाड़मेर पूरे राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार
ने जनगणना अभियान चल रहा है।हर जिले में जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक से
लेकर जन प्रतिनिधि ,पंचायतें,नगर परिषद/पालिका ,सबके सब अधिकारी,कर्मचारी
कोरोना जन जागरण में जुटे है।एक बाडमेर है जहां जन जागरण के नाम
गतिविधियां शून्य है। जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई द्वारा जनजागरण
अभियान का आगाज़ के बाद जिला प्रशासन द्वारा एक भी आयोजन महीने भर में
नहीं कराया ,यह जिला प्रशासन की हिमाकत ही कही जाएगी कि वो राज्य सरकार
आदेशों सीधा सीधा उल्लंघन कर रहे ,हैं सरकार द्वारा लाखो रूपये खर्च कर
प्रचार सामग्री लोगो को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन को भेजी थी जो
सरकारी दफ्तरों में धूल फांक रही हैं,

बाडमेर का प्रशासन और स्वायत शासन संस्था के अधिकारी कार्मिक नक्कारा है।
बाडमेर में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आ रहे फिर भी कोई
अवेयरनेस नही।कोई जागरूकता के कार्यक्रम नहीं। आखिर बाडमेर का प्रशासन
जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कैसे कर सकता है। जब पूरे राज्य में
अभियान पे अभियान और नवाचार किये जा रहे ताकि जनता मास्क,सोसल डिस्टेसिंग
के प्रति जागरूक हो मगर बाडमेर का प्रशासन शुरू से कोरोना की रोकथाम के
लिए ढुल मुल रवैया अपनाएं हुए है न तो प्रभारी मंत्री न प्रभारी सचिव न
ही राज्य सरकार प्रसंज्ञान ले रही। प्रभारी मंत्री ने जागरूकता कार्यक्रम
का आगाज़ किया था। उसी आगाज़ को जिला प्रशासन ने अंजाम तक पहुंचा दिया।
लोगो की लापरवाही का ही नतीजा है कि पिछले बीस दिनों से कोरोना
संक्रमितों की संख्या बीस से कम आ रही थी। कुछ दिन तो एक भी केस नही
था।आज अचानक 44 मामले आ गए।

जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर सभी जिलों में बेहतर करने की होड़ मची हैं
,जिला कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक खुद सडको पे उत्तर पोस्टर चिपका रहे हैं
लोगो को अपने हाथों से मास्क पहना रहे हैं मगर बाड़मेर जिला प्रशासन
कुम्भकरण की नींद सोया हे राज्य सरकार कार्यक्रमों सरोकार नहीं ,जिसके
चलते बाड़मेर के लोग आज भी कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं ,कोई
उन्हें रोकने टोकने वाला नहीं हैं,

जिला प्रशासन आ बैल मुझे मार की नीति पर चल रहा है। जो आमजनता के लिए
घातक साबित हो सकता है। राज्य सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए आखिर
बाडमेर में जन जागरण अभियान की गतिविधियां क्यों ठप है।

error: Content is protected !!