कोरोना सैंपलिंग में बीकानेर टॉप थ्री में शुमार,कलेक्टर नमित मेहता की मेहनत रंग लाई

जैसलमेर राजस्थान में कोरोना का हा हा कार अभी मचा हुआ है। प्रदेश भर में
राज्य सरकार ने अधिक से अधिक सेम्पलिंग करने के निर्देश दिए।।सरहदी
क्षेत्र बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को नियंत्रित
करने के लिए ऊर्जावान और युथ आइडियल जिला कलेक्टर नमित मेहता ने खुद के
करोना पॉजिटिव आने के बावजूद ऑनलाइन मोनिटरिंग और दिशा निर्देशों के
जरिये 29 सितंबर से 16 अक्टूबर तक करीब छब्बीस हजार तीन सौ पचास
सेम्पलिंग करा राजस्थान में सर्वाधिक सेम्पलिंग में तीसरा स्थान प्राप्त
कर अनुकरणीय कार्य किया।सूत्रानुसार बीकानेर में लगातार सेम्पलिंग को
बढाने का निर्णय जिला कलेक्टर ने लिया तथा एस ओ पी गाइड लाइन के अनुसार
सेम्पलिंग कर करोना पर नियंत्रण के सफल प्रयास किया।।बीकानेर में अब तक
दो लाख लोगों के सेम्पल लिए जा चुके है।।बीकानेर जिला कलेक्टर का करोना
से लड़ने का जज़्बा न केवल सराहनीय है बल्कि प्रेरणादायी भी है।जिला
कलेक्टर मेहता की कोविड केयर सेंटरो,अस्पतालों की लगातार सघन मोनिटरिंग,
निरीक्षण के ही परिणाम था कि वो खुद और उनकी धर्म पत्नी कोरोना पॉजिटिव आ
गए।बावजूद इसके होम आइसोलेट रहते जिला कलेक्टर ने ऑनलाइन मोनिटरिंग
निरंतर रखी।राजस्थान ने बीस दिनों में करीब सत्ताइस हजार लोगों की
सेम्पलिंग कर बीकानेर राज्य भर में सेम्पलिंग मामले में तीसरे स्थान पर
रहा।।

error: Content is protected !!