जोधपुर दिल्ली मण्डोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक विस्तारित किया जाए – राठौड़

युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने केंद्रीय रैल मंत्री व रैल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर जोधपुर दिल्ली मण्ड़ोर एक्सप्रेस को विस्तारित करने की मांग की है । वर्तमान में 12461/12462 जोधपुर-दिल्ली मण्ड़ोर एक्सप्रेस ट्रेन संचालन उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा किया जा रहा है और इसका 12915/12916 दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस के साथ रैक शेयर होने के कारण प्राथमिक अनुरक्षण अहमदाबाद में होता है। इस ट्रेन को बिना अतिरिक्त रैक दिए जोधपुर से आसानी से बाड़मेर तक बाड़मेर तक विस्तारित किया जा सकता है। जोधपुर से बाड़मेर के बीच दूरी कम होने के कारण बाड़मेर में ट्रेन के अनुरक्षण की आवश्यकता भी नही रहेगी।
राठौड़ ने बताया कि IRTTC 2019 की बैठक में रेलवे द्वारा जोधपुर-दिल्ली मण्ड़ोर एक्सप्रेस रेल का विस्तार बाड़मेर तक किया था लेकिन साथ ही इसी प्रस्ताव में 14661/14662 बाड़मेर-दिल्ली मालाणी लिंक एक्सप्रेस को बन्द करने का भी तय किया था। स्थानीय जनता ने मालाणी रेल बन्द किए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया जिसके कारण रेलवे ने अपना निर्णय बदलकर 14661/14662 मालाणी रेल को यथावत रखा किंतु 12461/12462 मण्ड़ोर के बाड़मेर तक विस्तार के प्रस्ताव को भी रद्द कर दिया।
अब रेलवे ने जीरों बेस्ड ट्रेन टाइम टेबल में 14661/14662 बाड़मेर -दिल्ली मालाणी एक्सप्रेस और 14645/14646 जम्मूतवी-दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस को मर्ज कर दिया है तथा नए नम्बर 14625/14626 के साथ मालाणी रेल को जम्मूतवी से बाड़मेर तक सप्ताह में 3 दिन संशोधित समय सारणी के साथ संचालित करने का तय किया है । इससे सीमावर्ती जिला मुख्यालय बाड़मेर से राजधानी जयपुर एंव दिल्ली के लिए प्रतिदिन रेल सुविधा नहीं रहेगी । यदि रेलवे 12461/12462 जोधपुर-दिल्ली मण्ड़ोर एक्सप्रेस ट्रेन को बाड़मेर तक विस्तारित करता है तो बाड़मेर ओर बालोतरा से जयपुर, दिल्ली के लिए प्रतिदिन रात्रिकालीन रेल सुविधा मिल सकेगी। बाड़मेर सीमावर्ती जिला होने के कारण सामरिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है । बाड़मेर से जयपुर, दिल्ली के लिए प्रतिदिन रेल सेवा नहीं होने के कारण सेना के जवानों को यात्रा करने में कठिनाई होगी। और इस मार्ग पर विश्व प्रसिद्ध नाकोड़ा जी जैन मंदिर, ब्रह्मधाम आसोतरा तीर्थ, माता रानी भटियाणी जी मंदिर जसोल, रणछोड़राय जी मंदिर खेड़ स्थित है यहाँ दर्शन हेतु हजारों दर्शनार्थी आते है । साथ ही बालोतरा के निकट पचपदरा में राजस्थान की पेट्रोलियम ऑयल रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का काम भी चल रहा है। कपड़ा रंगाई-छपाई उद्योग से जुड़े उद्यमी औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा से जिला मुख्यालय ,सम्भाग मुख्यालय जोधपुर एवं राजधानी जयपुर-दिल्ली के मध्य नियमित यात्रा करते है। अतः धार्मिक, आर्थिक, व्यावसायिक एवं सामरिक सभी दृष्टिकोण से इस मार्ग पर 12461/12462 मण्ड़ोर रेल का विस्तार जनता के लिए लाभदायक व हित में होगा।

– गिरधर सिंह ( कार्यालय : श्री आज़ाद सिंह राठौड़ )
(M) – +91-9680110611

error: Content is protected !!