सीनियर वर्ग कबड्डी के मुकाबले शुरू

जैसलमेर जिला कबड्डी संघ जैसलमेर द्वारा पुलिस लाइन में शनिवार प्रातः
सीनियर वर्ग के मुकाबले उप निदेशक जिला पर्यटन अधिकारी भानु प्रताप
सिंह,संघ अध्यक्ष अमरदीन फकीर,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ
कमलेश चौधरी,पूर्व सभापति अशौक तँवर,सीईओ लक्ष्मण सिंह तँवर,सचिव चन्दन
सिंह भाटी,आर आई भवानी सिंह ,नवाब खान भाटी,मेघराज सिंह भाटी,मांगीलाल
सोलंकी,शैतान सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,राघवेंद्र सिंह साधना,देवी
सिंह भाटी ,दशरथ सिंह फुलिया,जालम सिंह फुलिया,राजेन्द्र चौधरी,ने आगाज़
किया।।उप निदर्शक भानु प्रताप ने बालिका वर्ग के मैच का टॉस किया। सीनियर
वर्ग में पुरुष वर्ग की पच्चीस और महिला वर्ग की पंद्रह टीमें भाग ले
रही हैं ,

इस अवसर पर उप निदेशक भानु प्रताप सिंह ने कहा कि जिला कबड्डी संघ को
बधाई देता हूँ इनके पहले प्रयास में कबड्डी को मरु महोत्सव में शामिल
किया।उंन्होने कहा कि 26 फरवरी को डेडानसर में बालिका वर्ग कबड्डी पंगा
मैच मरु महोत्सव का खास आकर्षण का केंद्र होगा।।उंन्होने कहा कि खेलो में
बालिकाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मरु महोत्सव में कबड्डी को शामिल
किया ताकि कबड्डी का उच्च स्तर पर विकास और उत्थान हो। इस अवसर पर मुख्य
चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अद्धिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने कहा कि कबड्डी हमारी
पारंपरिक धरोहर है।कबड्डी संघ ने गठन के साथ ही पारंपरिक धरोहर कबड्डी के
सरंक्षण और उत्थान के बेहतर प्रयास शुरू किए।।पहली बार आयोजित
प्रतियोगिता में इतनी सारी टीमें आना कबड्डी के प्रति दीवानगी साबित करता
है। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष अमरदीन फकीर ने कहा कि मरु मेले में संघ को
कबड्डी मैच की जिम्मेदारी देने के लिए पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन का
आभार। मरु मेले में कबड्डी पंगा खास होगा।।इस अवसर पर बड़ी तादाद दर्शकों
की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साह वर्धन कर नया जोश भर दिया।

error: Content is protected !!