पार्क की दीवार ऊंची करने का विरोध

बीकानेर। वार्ड 41 में मुक्ताप्रसाद नगर के सेक्टर दो स्थित पार्क में मरम्मत व निर्माण कार्य में अनावश्यक दीवार ऊंची करने सहित अन्य आपत्तियों सम्बन्धी एक ज्ञापन निगम आयुक्त व कलक्टर को प्रेषित किया गया है। क्षेत्रवासियों द्वारा दिए गए उक्त ज्ञापन में बताया गया है कि सेक्टर 2 स्थित मूर्ति वाले पार्क में मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत अनावश्यक रूप से दीवारों को ऊंचा करने के साथ ही सही ब्लॉक्स को भी हटाकर नये रंगीन ब्लॉक्स लगाने का बताया जा रहा है। पूर्व में भी इसी पार्क की दीवार को ऊंचा किये जाने पर आपति करते हुए कनिष्ठ अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता के समक्ष आसपास की महिलाओं व मौहल्लेवासियों द्वारा विरोध किया गया तथा स्थानीय रहवासियों के हस्ताक्षर युक्त पत्र भी निगम में दिया गया था। जिस पर कनिष्ठ अभियंता द्वारा काम यथास्थिति ही रूकवा दिया गया। किन्तु अब नये टेण्डर में भी पुन: वही कार्य करवाया जाना हठधर्मिता है। बताया जा रहा है कि इस पार्क के एक तरफ आबादी नहीं है तथा दीवारें ऊंची होने पर असामाजिक तत्वों व शराबियों का जमावड़ा रहने की आशंका है। इस कारण दीवार को ऊंची करने का विरोध किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने उक्त पार्क में अनावश्यक निर्माण कार्य नहीं करवाने की भी मांग की है तथा कार्य में हो रही धांधली के दोषियों पर कार्यवाही का भी लिखा है।

error: Content is protected !!