हेमाराम चौधरी, वन एंव पर्यावरण मंत्री ने किया धामणिया गांव का दौरा

वन एंव पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने धामणिया गांव को दौरा किया। नवयुवक मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विजय पाल राव व सदस्यों ने 51 किलो कि फुलो कि माला पहनाकर स्वागत किया।
वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर अपने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाना है ताकि किसी भी गांव में कोई समस्या शेष न रहे। उन्होंने कहा कि मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के विकास में जहां मेरी जरूरत होगी, वहां मैं तत्परता से अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा। वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने गांवों में लोगों की समस्याएं भी सुनीं। युवा नेता व समाजसेवी एड़वोकेट विजय पाल राव ने मेड़ता क्षेत्र कि समस्याओं से मंत्री को अवगत करवाया।मेड़ता विधानसभा क्षेत्र कि समस्याओं के समाधान के लिए मंत्री हेमाराम चौधरी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सभा को डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा, लाड़नु विधायक मुकेश भाकर, परबतसर विधायक रामनिवास गांवड़ीया, पूर्व जिला एवं शंशन न्यायाधीश हरसुख राम पुनिया ने सम्बोधित कियां व मागुंराम राव, धन्ना राम राव,शंकर राल राव, केलाश पारिक, जगदीश सैन, चेलाराम मेघवाल, संजय, कालु राम, मुकेश, जेठा राम राइका, कमल नायक,चेनाराम,सहित सेकडों लोग उपस्थित थे

error: Content is protected !!