*जयपुर में स्वाभिमान भोज– एक रुपए में भोजन अनुकरणीय पहल* सामाजिक सरोकार में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन के द्वारा संचालित भोजनशाला *स्वाभिमान भोज* की चौथी इकाई गत 4 मई 2022 को जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के ट्री प्लांट कॉलोनी कालवाड–झोटवाड़ा रोड पर शुरू की गई गौरतलब बात है कि स्वाभिमान भोज में ” *” एक रुपए में भोजन””* समाजसेवी एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल पर शुरू की गई है। यह योजना जरूरतमंद, असहाय, निर्धन ,निशक्तजन , दिहाड़ी मजदूर, और गरीब तबके के लोगों की जरूरत को मध्य नजर रखते हुए शुरू की गई। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वकांक्षी योजना *कोई भूखा ना सोए* को साकार करने के लिए समाजसेवी *रिजु झुनझुनवाला* द्वारा स्वाभिमान भोज की स्थापना की गई आज स्वाभिमान भोज की तीनों इकाइयां क्रमश अजमेर भीलवाड़ा और बांसवाड़ा में प्रतिदिन 300 से 500 लोगों को एक रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। “” *स्वाभिमान भोज का अर्थ है ₹1 दे और स्वाभिमान से भोजन करें*”” कार्यक्रम के गणमान्य व्यक्तियों में मंत्री गण राज्यमंत्री तथा विभिन्न राजकीय उपकरणों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मौजूद रहे इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक एलएनजे ग्रुप के ओएसडी और जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया स्वाभिमान भोज का चयन जयपुर की दोनों लोकसभा क्षेत्र के लिए किया गया है उसी क्रम में जयपुर ग्रामीण के कालवाड़- जोटवाड़ा क्षेत्र में पहली इकाई का उद्घाटन हो रहा है जल्द ही बनीपार्क या उसके आसपास के क्षेत्र में दूसरी इकाई का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद थे राज्यमंत्री धीरज गुर्जर अध्यक्ष राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड राज्यमंत्री राम सिंह राव राज्यमंत्री महेश शर्मा राज्यमंत्री मधु शर्मा टीवी एवं फिल्म की अदाकारा अभिनेत्री कीर्ति चौधरी सेवादल के राष्ट्रीय सचिव राजस्थान एवं पंजाब प्रभारी विष्णु शर्मा लालचंद कटारिया के प्रतिनिधि गोपाल कटारिया अशोक शर्मा आचार्य बालमुकुंद महाराज संगीता गर्ग नीलम आर्य जवाहर फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष इंदु मेहता कार्यक्रम के आयोजक रजनीश वर्मा इत्यादि मौजूद थे इस अवसर पर मंच संचालन सुमेर सिंह चारण ने किया धीरज गुर्जर ने कहा सामाजिक सरोकार में अग्रणी जवाहर फाउंडेशन का कार्य एक पुनीत कार्य है गरीबों को खाना खिलाना सबसे बड़ा धर्म है गोपाल कटारिया ने कहा उनके क्षेत्र में यह रसोई खोलकर रिजु झुनझुनवाला ने सच्ची समाज सेवा की मिसाल पेश की है सुश्री बॉलीवुड अभिनेत्री कीर्ति चौधरी ने कहा की झुनझुनवाला ने उन्हें जुड़ने का एक अच्छा अवसर दिया और वह निरंतर इसी तरह समाज सेवा करते रहे
जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष *रिजु झुनझुनवाला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हाल ही में पारित किए गए प्रस्ताव में सामाजिक संस्थाओं को इंदिरा रसोई की तर्ज पर भोजनशाला खोलने के लिए सरकार द्वारा सहयोग प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किए*