सिन्धी कक्षाओं के संचालन हेतु आर्थिक सहयोग देगी अकादमी

जयपुर, (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा पूज्य सिन्धी पंचायतों/संस्थाओं/सिन्धी विद्यालयों के सहयोग से राज्यभर में सिन्धी कक्षाओं (अरबी/देवनागरी लिपि) के संचालन हेतु संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। अकादमी प्रशासक विकास सीताराम जी भाले ने बताया कि सिन्धी युवाओं को सिन्धी भाषा से जोड़ने के उद्देश्य से अकादमी द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में निःशुल्क सिन्धी भाषा शिक्षण शिवरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षण शिविर राज्यभर में एक माह की अवधि (1 से 30 जून, 2022 तक) के लिये प्रतिदिन दो घंटे की अवधि के लिये संचालित किये जायेंगे। अकादमी द्वारा सहयोगी संस्था को 5000/- का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा। अकादमी सचिव संजय झाला ने बताया कि इच्छुक सिन्धी संस्थायें 27 मई, 2022 तक अकादमी कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये अकादमी कार्यालय के दूरभाष सं. 0141-2700662 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

(संजय झाला)
सचिव

error: Content is protected !!