पाकिस्तान से भारत आने को मजबूर परिवारों को वीजा दी जाए – राठौड़

भारत आकर नए रिश्ते जोड़कर वापस पाकिस्तान गये लोगों ने कभी सोचा भी न था कि फिर से भारत जाने के रास्ते हमारे लिए हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे। केन्द्र एवं राज्य सरकार की एजेन्सीयों के आपसी तालमेल की कमी की पीड़ा झेल रहे भारत आने वाले लोगों की आवाज को युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ मजबूती के साथ उठा रहे है। राठौड़ ने भारत सरकार तक इनकी आवाज को पहुंचाने के लिए पोस्ट कार्ड भेजने का अभियान शुरु किया है। इस मुहिम के तहत आज पहले दिन 100 से अधिक पोस्ट कार्ड विदेश मंत्री के नाम विदेश मंत्रालय को भेजे गये है। आजाद सिंह राठौड़ ने बताया की बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र में रहने वाले इन परिवारों के रिश्तेदारों व आम नागरिक भी अब इस मुहिम से जुड़ते नजर आ रहे है। हमारी मांग है कि भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस को पुन: शुरु किया जाए, पाकिस्तान से भारत आना चाह रहे परिवारों को वीजा आसानी से दी जाए एवं पाक विस्थापितो को जल्द नागरिकता दी जाये। राठौड़ ने बताया की पाक विस्थापितों एवं पाकिस्तान से भारत आना चाह रहे लोगों की राह को आसान करने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। जब तक की भारत सरकार इस पर संज्ञान लेकर सकारात्मक कार्यवाही ना करें।

– देवेंद्र जोशी ( कार्यालय श्री आज़ाद सिंह राठौड़, बाड़मेर )
+91-9828148888

error: Content is protected !!