जयपुर । संस्था कला मंज़र द्वारा अपराजिता टॉक शॉ की 9 वीं कड़ी ऑनलाइन आयोजित की गई जिसमें दौसा जिले की दिव्यांग व्यवसायी श्रीमती सुनीता गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित थी जिनको हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय एम एस एम ई अवार्ड 2022 (प्रथम पुरस्कार , विनिर्माण, दिव्यांग श्रेणी) प्राप्त हुआ है।
संस्था की अध्यक्ष शोभा सक्सेना ने सभी का स्वागत किया और बताया कि टॉक शॉ में सुनीता जी के जीवन संघर्ष पर बातचीत की गई। संस्था की संस्थापिका मीनाक्षी माथुर ने सुनीता जी के साथ संवाद किया और कहा कि वर्तमान में इस शो को युवाओं के साथ जोड़ने की कोशिश भी की जा रही है। शो का तकनीकी संचालन व मंच संचालन उर्वशी चौधरी ने किया।
सुनीता गुप्ता ने युवाओं व समाज को संदेश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की दिव्यांगता को हम अपने बुलंद हौंसले से हरा सकते हैं इसलिए विपरीत परिस्थितियों में डरना नही चाहिए बल्कि अपनी ताकत को पहचान कर आगे बढ़ना चाहिए।
इस बार भी टॉक शो में अनेक महिलाओं ने शिरकत की और अपराजिता टॉक शो को नया रूप देने पर विचार विमर्श किया।