घर घर तिरंगा अभियान हेतु एमजीएसयू में बने पोस्टर, तिरंगे के गौरव से जुड़ेगा जनमानस

एमजीएसयू बांटेगा गोदित गांव स्वरूपदेसर में घर घर तिरंगा, आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत होगा आयोजन
तिरंगे के इतिहास और गौरव से युवा पीढ़ी को जोड़ना समय की मांग : विनोद कुमार सिंह
एमजीएसयू कुलपति सचिवालय में हर घर तिरंगा अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन

आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की शृंखला के तहत आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के संदर्भ मे एमजीएसयू द्वारा जन जानगरण अभियान की शुरूआत की गई। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 विनोद कुमार सिंह ने इस अभियान के तहत विश्वविद्यालय द्वारा जारी पोस्टर के विमोचन में कहा कि युवा पीढ़ी को तिरंगे के गौरवशाली इतिहास से जोड़ना आज समय की ज़रूरत है ।
गोदित गांव के प्रभारी डॉ॰प्रभु दान चारण के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गए गांव स्वरूपदेसर में भी इस अभियान के तहत ग्रामीण एवं आमजन को जोडकर राष्ट्रीय ध्वज बांटकर उसे हर घर फहराने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कार्मिक इस हेतु घर-घर जाकर इस अभियान को सफल बनाने हेतु को प्रेरित करेंगे। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 विनोद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय कुलसचिव श्री यशपाल आहूजा एवं वित्त नियंत्रक श्री बनवारी लाल सर्वा ने तिरंगे के साथ पोस्टरका विमोचन किया
। इस अवसर पर प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, उप कुलसचिव डाॅ. बिट्ठल बिस्सा, इतिहास विभाग की डाॅ. मेघना शर्मा, डाॅ. अभिषेक वशिष्ठ, सम्पदा अधिकारी श्री कुलदीप जैन सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

डॉ॰मेघना शर्मा
सदस्य, गोदित गांव हर घर तिरंगा समिति
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
संपर्क : 9610927913

error: Content is protected !!