लोक-उमंग में छात्राओं ने दी लोक-गीत प्रस्तुतियां

जयपुर । कला मंज़र संस्था और कनोडिया पी.जी.महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में नलिनी फाउंडेशन के सौजन्य से लोक गीत प्रस्तुति प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के रचनात्मक लेखन क्लब के अंतर्गत रखी गई थी। सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद कॉलेज प्राचार्या डॉ सीमा अग्रवाल ने स्वागत वक्तव्य देकर सभी का स्वागत किया। वरिष्ठ नृत्य गुरु उषा श्री ने आयोजन की अध्यक्षता की एवं साथ ही राजस्थानी भाषा की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शारदा कृष्णा ने मुख्य अतिथि कॉलेज निदेशक डॉ रश्मि चतुर्वेदी ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आयोजन की शोभा बढ़ाई और नलिनी फाउंडेशन के प्रतिनिधि के रूप में मंजू माथुर उपस्थित रहीं।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शिखा माथुर, डॉ सीमा सक्सेना व हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शीताभ शर्मा शामिल थे। कुल 30 प्रविष्टियों में सभी छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी । जिनमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः लक्षिता डांगा, जया कृष्णा, दीपिका शर्मा रहीं। कला मंज़र संस्था की संस्थापिका मीनाक्षी माथुर ने बताया कि लोक कला एवं संस्कृति के प्रति युवाओं में जागरूकता लाने व युवा प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा लोक-उमंग शीर्षक से आयोजनों की श्रंखला शुरु की गई है । जिसके अंतर्गत विद्यालयों व महाविद्यालयों में लोक कला व संस्कृति से सम्बंधित विषयो पर प्रतियोगिताएं व वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी । इसी कड़ी में प्रथम आयोजन कनोडिया कॉलेज में रखी गई है ।

error: Content is protected !!