सिन्धी अकादमी द्वारा मासिक अदबी गोष्ठी आयोजित

जयपुर, 30 नवम्बर (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 30 नवम्बर, 2022 को झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर स्थित अकादमी संकुल में मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी की अध्यक्षता अजमेर के वरिष्ठ साहित्यकार डा0सुरेश बबलानी ने की। गोष्ठी में जयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डा.खेमचंद गोकलानी ने ’प्रो.राम पंजवानी का सिन्धी संगीत में योगदान’ विषयक आलेख, जयपुर के गोपाल ने ’वरी किथां आणियूं राम पंजवानी’, डा.जानकी मूरजानी ने ’सिन्धी संगीत में मास्तर चन्दर जो योगदान’ विषयक आलेख, हेमा मलानी ने कविता ’’सच्चो साधू टी.एल.वासवानी’’, साहित्यकार गोविन्दराम माया ने ’’सिन्धी भगति जे वाधारे में संत कंवर राम जो योगदान’’, हर्षा पंजाबी ने लेख ’’साधु टी.एल.वासवाणीअ जो शिक्षा में योगदान’’ महेश कुमार किशनानी ने कविता ’’सुहिणों सांई कंवरराम’’, अजमेर के वरिष्ठ साहित्यकार डा.सुरेश बबलानी ने लेख ’युगानी शख्सियत प्रो.राम पंजवानी’’ विषयक आलेख प्रस्तुत किये।

गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार एवं रंगकर्मी सुरेश सिन्धु, लक्ष्मण पुरसवानी, रमेश रंगानी, पूजा चांदवानी, नन्दिनी पंजवानी, डा.माला कैलाश, डा.हरि जे.मंगलानी, माया वंसदानी, वासुदेव मोटवानी, पार्वती भागवानी, प्रिया ज्ञानानी, हेमा चन्दानी आदि ने भाग लिया। गोष्ठी में सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार, अकादमी के पूर्व सदस्य एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन रंगकर्मी महेश कुमार किशनानी ने किया।

error: Content is protected !!