हिण्डोली बूंदी के राजकीय विद्यालयों में गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट वितरित किये गए

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के डिजिटल एक्विलाइज़र प्रोग्राम के तहत स्टेम फॉर गर्ल्स प्रोजेक्ट के स्कूल फैसिलिटेटर निर्मल सेन के मार्गदर्शन में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया कि कक्षा 8 वीं की गिरजा प्रजापत, कृतिका शर्मा, कक्षा 9 वीं रीमा मेघवाल, रोशनी सैनी, सुनिता सैनी कक्षा 11 वीं की करिश्मा बानो, लक्ष्मी सैनी, नीतू गोस्वामी, ठीकरदा के चार विद्यार्थीयों ने, गोठड़ा के ग्यारह छात्र – छात्राओं ने, चतरगंज के तीन विद्यार्थीयों ने, मांगली कलां के आठ छात्र – छात्राओं ने, बड़ानयागांव के महात्मा गांधी स्कूल के तीन छात्र – छात्राओं ने स्कूल स्तर पर विज्ञान और गणित ओलंपियाड में गोल्ड मेडल हासिल किया । इन छात्र – छात्राओं को एक-एक स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया l इस ओलम्पियाड में भाग लेने वाले सभी छात्र – छात्राओं को भी प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्यों व स्टाफ के सदस्यों ने छात्रों और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के स्कूल फैसिलिटेटर निर्मल सेन के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्र – छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की l

error: Content is protected !!