आप प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारियों का सम्मान व नये जोश के साथ राजसमन्द मे आगाज

राजसमंद। आम आदमी पार्टी ही जनता की आवाज बनकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी बिजली जैसी सुविधाएं गरीब को मुफ्त व सही कीमत पर अन्य जनता को उपलब्ध करा सकती है । अब राजसमंद के कार्यकर्ताओं की आवाज प्रदेश स्तर पर आसानी से पहुँचायी जा सकेगी यह विचार आज की बैठक के मुख्य अतिथि सीए. दिनेश सनाढ्य ने रखें । आप कार्यकर्ताओं की बैठक कांकरोली चौमुखा महादेव मंदिर परिसर में हुई । जिसमें प्रदेश संयुक्त सचिव सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य, प्रदेश संयुक्त सचिव अमित वर्मा, जिला अध्यक्ष प्रभारी मनोहर सिंह रावत (कमाण्डो)
जिला मिडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर, जिला सोशल मिडिया प्रभारी कपिल जैन नवनियुक्त पदाधिकारियों का राजसमंद के कार्यकर्ताओं द्वारा ईकलाई पहनाकर, ढोल नगाड़े के साथ स्वागत व सम्मान किया गया । समारोह के विशिष्ट अतिथि अमित वर्मा ने कहा कि राजस्थान की जनता आप पार्टी के साथ जुडकर काम करने को तैयार है केवल हमें उनके पास जाकर दिल्ली व पंजाब के कार्य बताने की जरूरत है । पार्टी 200 विधानसभा मे चुनाव लड़ेगी ।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रभारी कमाण्डो मनोहर सिंह रावत ने की व कहा कि राजस्थान मे एक बार कांग्रेस व एक बार बीजेपी का दौर चल रहा है क्योंकि जनता के पास अन्य कोई विकल्प नहीं था किन्तु इस बार आम आदमी पार्टी विकल्प के रुप मे है अतः पार्टी से जुडे व वोट देकर सहयोग करें ।

कार्यक्रम में सुरेश चंद्र जोशी एवं चंद्र प्रकाश व्यास, भगवान लाल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली ।
इसके साथ ही कार्यकर्ता सुरेश चंद्र जोशी एवं चंद्र प्रकाश व्यास व परसराम ने भी अपने विचार रखे ।
मंच संचालन मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर ने किया । धन्यवाद जिला सोशल मिडिया प्रभारी कपिल जैन ने ज्ञापित किया ।

इसके बाद जल चक्की से कांकरोली बस स्टैंड तक रैली निकाली गई । इसमें प्रवीण बोरीवाल, धर्मेश चंदेल, रामलाल सुथार, सुर्य प्रकाश सनाढ्य , परसराम कुमावत, यशपाल रामावत, गोविंद सिंह, दिनेश, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

प्रेषक-
AAP- मीडिया प्रभारी
पप्पू लाल कीर
Mo.8003695834
[email protected]

error: Content is protected !!