धूमधाम से मनाई जाएगी ज्योतिबा फुले जयंती, निकाली जायेगी विशाल वाहन रैली

अजमेर 26 मार्च – महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 अप्रेल को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर विशाल रैली समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस हेतु ज्योतिबा फुले जयंती को भव्यता प्रदान करने के लिए रविवार को नसीराबाद रोड स्थित मनुहार गार्डन में भामाषाह त्रिलोकचंद इंदौरा की अध्यक्षता में माली सैनी समाज की विभिन्न संस्थाओं की आवष्यक बैठक आयोजित की गई।

महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच के जिलाध्यक्ष पूनम चंद मारोठिया द्वारा बैठक में बीते साल रैली आयोजन समेत अन्य मदों में हुए खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस बार रैली तथा अन्य कार्यक्रमों को विशाल पैमाने पर आयोजित किए जाने के लिए समाज की संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए गए।

महेश चौहान व सतीश सैनी ने समाज बंधुओं से आग्रह किया कि फुले जयंती के दिन दोपहर बाद अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर कार्यक्रमों में शिरकत करें तथा कर्मचारी आधे दिन का अवकाश लेकर समाज के काम में बढ-चढ कर हिस्सा लें। इस बार वाहन रैली की जिम्मेदारी दिलावर चौहान ने लेते हुए कहा कि समाज के युवा रैली को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयास किये जायेगे।
राजेश भाटी, घीसूलाल, गढवाल, सेवाराम चौहान आदि ने रैली के जगह जगह स्वाागत की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली। बबीता टांक, रानू सांखला, भावना भाटी ने महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर मेवालाल जादम, हेमराज सिसोदिया, गोपी किशन जादम, गणेश टांक, रजनीश चौहान, चंद्रकांत सैनी, हेमेन्द्र सिंगोदिया, हेमराज खारोलिया, सोहन तूनवाल, रवि कछावा, धर्मेन्द्र चौहान, मनीष मारोठिया, अमित चौहान, हनीश मारोठिया, रवि उबाणा, महेन्द्र तंवर समेत समाज के गणमान्यजन मौजूद रहे।
भवदीय
महेश चौहान
मो 94142 02231

error: Content is protected !!