श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर दो दिवसीय विष्णु महायज्ञ की शुरुआत हुई

फ़िरोज़ खान
बारां।सीसवाली क्षेत्र में श्री भटेड़ी बालाजी धाम मंदिर में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर दो दिवसीय विष्णु महायज्ञ की शुरुआत सोमवार को प्रातः दस बजे कलश यात्रा के साथ की गई।महायज्ञ में राजगढ़ मध्यप्रदेश से आए पंडित राकेश कुमार शर्मा,मुकेश शर्मा,प्रवण शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञशाला में सभी देवी-देवताओं की विधि विधान से पूजा अर्चना कर यज्ञ में आहुतियां दी गई।यज्ञ से पूर्व सभी हवन पर बैठने वाले यजमान, ओमप्रकाश मेड़तवाल,मुरलीधर सांखला, ओमप्रकाश नागर,दिनेश सोनी,भारत मीणा बगावदा आदि का वैदिक मंत्रोच्चार करके शुद्धीकरण किया गया।महायज्ञ में दिनभर हजारों आहूतियां दी गई।एक वर्ष पूर्व श्री भटेड़ी बालाजी धाम पर श्रीराम दरबार की गंगादशमी पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया था।उसकी प्रथम वर्षगांठ पर दो दिवसीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर श्री भागवत तीर्थ भटेड़ी धाम समिति अध्यक्ष राधेश्याम नागर, भगवती प्रसाद गौतम, ओमप्रकाश मेड़तवाल, सुशील कलवार, शिवप्रसाद खंडेलवाल, राजेंद्र योगी,चुन्नीलाल सुमन,भागवत तीर्थ गौशाला से जुड़े बुन्दी जिला नैनवां से आए सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।दो दिवसीय विष्णु महायज्ञ का मंगलवार को पुर्णाहुती के साथ सम्पन्न होगा। भगवान श्रीराम दरबार की वर्षगांठ पर अखंड श्रीराम धुन पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

error: Content is protected !!